हल्द्वानी (अनिल) 30अगस्त।
एसडीएम हल्द्वानी. तहसीलदार हल्द्वानी के नेतृत्व में विद्युत विभाग जल संस्थान. खाद्य विभाग आदि विभागों ने इंदिरा नगर बरसाती से इंदिरा नगर ठोकर छोटी सड़क मैं आ रहे मकान का सर्वे किया विभाग के अधिकारियों ने लोगों के राशन कार्ड. बिजली पानी के बिल आदि कागजातों को लेकर सर्वे का काम किया पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने इंदिरा नगर मैं जिन लोगों के नोटिस आए थे रेलवे विभाग द्वारा उन सभी लोगों से अपील की के सर्वे वाली टीम को समस्त कागजात दिखाएं कोर्ट के आदेश पर जो सर्वे चल रहा है उसमें अपना पूरा योगदान दें तथा उनका सहयोग करें सलमानी ने कहा कि खुदा और सर्वोच्च न्यायालय पर पूरा भरोसा है क्यों जनता के हित में ही फैसला आएगा और सभासद शकील अहमद मुसलमानी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में अगली 11 महीने की तारीख को सुनवाई होनी है इसलिए लोग अपने राशन कार्ड पानी बिजली वह मकान टैक्स से संबंधित सभी कागजातों का लेखा जोखा सर्वे वाली टीम को उपलब्ध कारए इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट. एसडीम हल्द्वानी. तहसीलदार हल्द्वानी बिजली पानी खाद विभाग अनेक विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे
