देहरादून (अनिल भट्ट) 29अगस्त।राम प्रसाद बड़ोनी निवासी नौका, नेहरू कॉलोनी, देहरादून उम्र 55 वर्ष, जो दुधली की तरफ से अपनी स्कूटी संख्या UK14 H 7151 से नौका की ओर आ रहे थे सुबह 08.30 बजे नौका क्षेत्र में पानी के तेज बहाव के कारण नाले में स्कूटी सहित बह गए, सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर पुलिस द्वारा उक्त स्कूटी को नाले से बरामद किया गया है तथा राम प्रसाद बडोनी जी की तलाश जारी है।

Author: Day Night Khabar
Post Views: 71