देहरादून (अनिल भट्ट)29अगस्त
नर्सिंग सेवा संघ के पदाधिकारी ने सचिवालय में मुख्य स्वास्थ्य सचिव राजेश कुमार को नर्सिंग भर्ती को लेकर ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन में संघ की अध्यक्ष लीला चौहान ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के 1455 पदों के लिए नर्सिंग अधिकारियों की वर्तमान भर्ती प्रक्रिया मे बहरी राज्यों के बहुत से अभ्यर्थियों द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर आवेदन किया गया है जिससे कि स्थानीय बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों के सामने बेरोजगारी का संकट पैदा हो गया है बाहरी राज्यों के सभी अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की जाए और इनको वर्तमान भर्ती प्रक्रिया से तुरंत बाहर किया कर स्थानीय बेरोजगार अभ्यर्थियों को इसमें मौका दिया जाए साथ ही अभी उत्तराखंड शासन के कैबिनेट द्वारा हरिद्वार एवं पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए संयुक्त रूप से घोषित नर्सिंग अधिकारियों के 480 पदों पर को भी वर्तमान भर्ती प्रक्रिया में शामिल करके चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए ।इस अवसर पर विजय चौहान नवल पुंडीर, पपेंद्र बिष्ट, लक्ष्मी, आशु रावत, सुशील आदि उपस्थित थे।
