वोट चोर, पेपर चोर के बाद अब सरकार सेब चोर भी निकली” — करण माहरा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सेब, कीवी और फलदार पौधों की सब्सिडी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार पर बोला हमला
कहा— किसानों को दफ्तरों के चक्कर लगवाकर कर रही है ठगा, अब बागवान सड़क पर उतरने को मजबूर

 देहरादून 27 अक्टूबर।
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने सोमवार को गांधी पार्क, देहरादून में किसानों की “बागवान न्याय यात्रा” में शामिल होकर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। माहरा ने कहा कि “वोट चोर, पेपर चोर के बाद अब भाजपा सरकार सेब चोर भी निकली है।”

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों और बागवानों को आत्मनिर्भर बनाने के नाम पर झूठे सपने दिखाए। किसानों से कहा गया कि सेब, कीवी और अन्य फलदार पौधे लगाइए, सरकार सब्सिडी देगी, सहयोग करेगी। किसानों ने भरोसा कर अपनी जमीन, मेहनत और पूंजी सब कुछ दांव पर लगा दिया, लेकिन अब सरकार मुकर रही है।

माहरा ने कहा कि “बाग तो लग गए, लेकिन सब्सिडी फाइलों में अटकी है। किसान महीनों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन किसी को राहत नहीं मिल रही। नतीजतन, आज किसान और बागवान बेबस होकर गांधी पार्क में धरने पर बैठने को मजबूर हैं।”

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री मंचों से किसानों को आश्वासन देते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। उन्होंने आरोप लगाया कि “किसानों से कहा जा रहा है कि जब तक कुल सब्सिडी का 25 प्रतिशत एडवांस में किसी ‘खास व्यक्ति’ को नहीं दिया जाएगा, तब तक उन्हें सहायता नहीं मिलेगी। यानी बिना ‘कट’ दिए किसान को उसका हक नहीं मिलेगा।

माहरा ने कहा कि सरकार की यह नीति किसानों के साथ धोखा और छल है। यह बागवानी को बढ़ावा देने के नाम पर भ्रष्टाचार का नया रास्ता खोलने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने अपनी जमीनें गिरवी रखकर बाग लगाए, आज वही दफ्तर-दफ्तर भटक रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द सब्सिडी जारी नहीं की और इस भ्रष्ट व्यवस्था को बंद नहीं किया, तो किसान केवल सड़कों पर ही नहीं, बल्कि विधानसभा के दरवाजे तक आंदोलन करेंगे ।

Leave a Comment

और पढ़ें