देहरादून, 02 अक्टूबर 2025।
जिला प्रशासन देहरादून की अभिनव पहल के तहत शहर में निर्माणाधीन स्मार्ट ऑटोमेटेड पार्किंग का कार्य पूरा हो गया है। परेड ग्राउंड और कोरोनेशन चिकित्सालय परिसर में इन पार्किंगों का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा इनका विधिवत लोकार्पण कर जनमानस को समर्पित किया जाएगा।
यह राज्य की पहली पार्किंग है, जिसे महिला स्वयं सहायता समूह (SHG) संचालित कर रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा इस परियोजना में महिला समूहों को अनुदान भी प्रदान किया जाएगा। तीन स्थानों पर निर्मित इन पार्किंगों में परेड ग्राउंड पर 96 वाहन, तिब्बती मार्केट पर 132 वाहन तथा कोरोनेशन चिकित्सालय परिसर में 18 वाहन खड़े करने की क्षमता है।
मुख्यमंत्री के संकल्प “आधुनिक राज्य और आत्मनिर्भर दीदी-भूली” पर आधारित यह पहल न केवल शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी बल्कि महिला स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार का अवसर भी उपलब्ध कराएगी।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह पार्किंग कम स्थान में निर्मित हो जाती है और आवश्यकता पड़ने पर इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर भी शिफ्ट किया जा सकता है। इससे भविष्य में शहर के अन्य स्थानों पर भी इस तरह की पार्किंग का विस्तार संभव है।
उन्होंने कहा कि शहर में लगातार बढ़ते वाहनों और सीमित पार्किंग स्थलों के कारण लोग अक्सर नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसे में ऑटोमेटेड पार्किंग शहर की यातायात व्यवस्था पर दबाव कम करने और लोगों को सुविधा देने में मील का पत्थर साबित होगी।
कोरोनेशन अस्पताल में इस स्मार्ट पार्किंग से न केवल मरीजों और आगंतुकों को सुविधा होगी, बल्कि अस्पताल का भौतिक ढांचा भी और अधिक आधुनिक बनेगा।
