पुलिस ने छात्रों को साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून(अनिल भट्ट)26 दिसम्बर
पुलिस ने समरफील्ड रेजिडेंशियल एंड डे स्कूल, हरबर्टपुर में साइबर अपराध से सुरक्षा, बच्चों द्वारा सोशल मीडिया उपयोग के दुष्परिणाम, सड़क सुरक्षा, नशाखोरी आदि विषयों की जानकारी छात्र छात्राओं को दी ।

सीओ विकास नगर भास्कर लाल-सीओ विकास के नेतृत्व में विनय मित्तल-चौकी प्रभारी, हरबर्टपुर और संजीत कुमार एसएसआई- कोतवाली विकास नगर ने छात्रों से सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों और साइबर धोखाधड़ी के भयावह स्वरूप के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने और कम उम्र में गाड़ी चलाने से परहेज करने के बारे में भी सलाह दी। सीओ भास्कर लाल ने सुझाव दिया कि विद्यालय और अभिभावकों को मिलकर, राष्ट्र के भविष्य को सुदृढ़ बनाने के लिए, छात्रों को इन गंभीर विषयों पर परामर्श देने और उन्हें अच्छे नैतिक मूल्य सिखाने के लिए ठोस प्रयास करने चाहिए। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को नशीले पदार्थों और मादक दवाओं के उपयोग से दूर रहने की व अपने आसपास के क्षेत्रों और राष्ट्र को भी इन वस्तुओं के दुष्प्रभावों से मुक्त कराने की शपथ दिलाई।इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों के अतिरिक्त विद्यालय की प्रबंधन समिति, प्रधानाचार्या, शिक्षकगण व विद्यालय के कक्षा चार से बारहवीं तक के छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें