पुलिसकर्मियों द्वारा प्रदर्शनकारियों को रोकने के दौरान हुई झड़पबाजीह
देहरादून (अनिल भट्ट)12 सितंबर I जल संस्थान में ठेकेदारी प्रथा को तत्काल समाप्त करने की मांग को लेकर आज गुरुवार को उत्तराखंड जल संस्थान संविदा क्रमिक संघ के बैनर तले सैकड़ो कर्मचारियों ने सचिवालय कूच किया I निरंतर बारिश होने के दौरान संविदा कर्मी अपनी रैली और प्रदर्शन को जारी रखे हुए थे I सचिवालय कूच करते हुए परेड ग्राउंड के नजदीक ही कर्मचारियों को पुलिस द्वारा रोक लिया गया I इस दौरान कुछ झड़प कर्मचारियों की पुलिस कर्मियों के साथ भी हुई I अपनी मांग को पूरा करवाने के लिए कर्मचारी लगातार मुख्यमंत्री के सचिव को ज्ञापन लेने के लिए रैली में उपस्थित होने की मांग कर रहे थे I तत्पश्चात ज्ञापन लेने के लिए मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी श्री सेठी को भेजा गया I मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र उनको सौंपा गया I
