पत्रकार पर हमला करने वाला एक आरोपी गिरफतार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऋषिकेश (अनिल) 02 सितंबर।

एक सितंबर को पत्रकार योगेश डिमरी व उनके साथियो के साथ मारपीट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि योगेश डिमरी के एम्स अस्पताल में उपचाराधीन होने की सूचना ऋषिकेश पुलिस को प्राप्त हुई।  घटना के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा योगेश डिमरी व उनके परिचितों से सम्पर्क कर घटना की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर घटना में शामिल अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु तहरीर देने के लिए अवगत कराया गया था।  02 सितंबर को संदीप भण्डारी पुत्र श्री दयाल सिंह भण्डारी निवासी: 14 बीघा, थाना मुनीकीरेती जनपद टिहरी गडवाल द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में घटना के सम्बन्ध में  तहरीर दी कि सुनील गंजे द्वारा उनके साथ मार पीट कर बेस बाल के डण्डे से जानलेवा हमला किया गया, जिसमे योगेश डिमरी को गम्भीर चोटें आयी।  तहरीर के आधार पर सुनील कुमार के विरूद्ध कोतवाली ऋषिकेश पर धारा: 109 (1)/ 352 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए तत्काल घटना में शामिल अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र लाखन सिंह, निवासी: गली नं0 02 इन्द्रानगर, थाना ऋषिकेश देहरादून को तत्काल गिरफ्तार किया गया है। घटना के सभी पहलुओं की पुलिस द्वारा विस्तृत विवेचना की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें