उत्तराखंड पहाड़ी समाज की महिलाओं व पहाड़ी समाज पर गलत टिप्पणी करना पड़ा भारी, पहुंचा जेल* *पहाड़ी समाज की महिलाओं पर गलत टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार* *अभियोग पंजीकृत होने के बाद उत्तराखंड से भागने की फिराक में था अभियुक्त* *प्रेम नगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर किया गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

*उत्तराखंड पहाड़ी समाज की महिलाओं व पहाड़ी समाज पर गलत टिप्पणी करना पड़ा भारी, पहुंचा जेल*

*पहाड़ी समाज की महिलाओं पर गलत टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को दून पुल

*थाना प्रेम नगर*

30 अगस्त को को  मनीष शर्मा निवासी धौलास थाना प्रेम नगर देहरादून ने थाना प्रेम नगर पर  तहरीर देकर चंद्रकांत कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा पहाड़ी समाज में पहाड़ी महिलाओं पर गलत टिप्पणी की गई है, जिसे उनके दोस्त भारत ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया, जिससे उत्तराखंड के पहाड़ी समाज में काफी रोष है । उक्त घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल थाना प्रेम नगर पर मुकदमा अपराध  धारा 196(1 )351 (2) 351(3 )352 भारतीय न्याय संहिता व स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिशोध अधिनियम 1986 की धारा 6 में अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उप निरीक्षक राजीव धारीवाल चौकी प्रभारी विधौली कर रहे हैं।

प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष प्रेम नगर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये, जिस पर थानाध्यक्ष प्रेम नगर द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए सर्विलांस की मदद से दिनांक 31 अगस्त को नामजद अभियुक्त को बुद्धा चौक निकट सौरभ होटल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आज  न्यायालय के समक्ष पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार सुद्धोवाला भेज दिया गया।*अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम में पुलिस टीम में उ0नि0 राजीव धारीवाल, चौकी प्रभारी बिदौली थाना प्रेम नगर, कांस्टेबल नितिन संदीप , हैड कांस्टेबल किरण कुमार एसओजी देहरादून,अमित शामिल थे।

Leave a Comment

और पढ़ें