देहरादून। अनिल भट्ट। 19 अगस्त विधायक रायपुर उमेश शर्मा द्वारा सूचना दी गई की थानों रोड ग्राम-दो सौ बीघा में ओएसिस स्कूल के पीछे सॉन्ग नदी में अचानक से ज्यादा पानी आ जाने के कारण दो लोग नदी के बीच फंस गए हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, साथ ही फायर सर्विस और एसडीआरएफ को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। बरसात के कारण अचानक सान्ग नदी में काफी ज्यादा पानी आ गया था तथा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था तथा नदी के बीच बने टापू पर मजदूरों नीतीश कुमार पुत्र श्री भरोसा ,उम्र- 20 वर्ष, निवासी ग्राम भेरखींयाँ, थाना- इकरा, जिला -पूर्वी चंपारण( बिहार ), पिंकू यादव पुत्र प्रभु यादव, उम्र -23 वर्ष, निवासी ग्राम -बरेठा, थाना- बनियापुर, जिला- सारंग (बिहार) लोग फंसे थे । टापू के दोनों तरफ बनी जल धाराओं में पानी लगातार बढ़ता जा रहा था, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की सहायता से काफी मशक्कत के बाद दोनों मजदूरों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया। रेस्क्यू किये गए दोनों व्यक्ति नदी किनारे चल रहे बाढ़ सुरक्षा कार्य में मजदूरी का कार्य करते हैं।
