मैक्सटन स्ट्रांग स्कूल बनबसा में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मैक्सटन स्ट्रांग स्कूल के उप प्रधानाचार्या श्रीमती फिलीस जार्ज व प्रबंधक गिरीश चंद्र जोशी जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मंच संचालक अनुराग चंद्र के द्वारा किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा देश भक्ति गाने, डांस, हिंदी निबंध आदि किए गए। मुख्य अतिथि मनीष खत्री द्वारा छात्राओं को अपने देश के प्रति जागरूक किया गया व बहुत सुंदर विचार प्रकट किए गए। मैक्सटन स्ट्रांग स्कूल के प्रधानाचार्या श्रीमती फिलीस जार्ज मैम व प्रबंधक गिरीश चंद्र जोशी जी ने 15 अगस्त के बारे में विस्तार पूर्वक छात्र छात्राओं को समझाया गया बताया गया। समस्त अध्यापक व अध्यापिकाएं वह अभिभावक ऐमोस चन्द ,़ श्रीमती सुधा गंगवार, श्रीमती गीता कापड़ी, आदि मौजूद रहे।

Author: Day Night Khabar
Post Views: 213