एल आई सी की कनॉट प्लेस स्थित जीर्ण शीर्ण बिल्डिंग से हो सकता है बड़ा हादसा सूर्यकान्त धस्माना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून: अनिल भट्ट 10 अगस्त।

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि एल आई सी भवन का छज्जा और बिल्डिंग का एक भाग कभी भी गिर सकता है जिससे कभी भी एक बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसकी ओर एल आई सी और नगर निगम ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि भवन गिरासू घोषित होने के बाद भी एल आई सी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है । कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने क्षेत्रीय जनता के साथ स्थलीय निरीक्षण किया और
एल आई सी व नगर निगम अधिकारियों से की वार्ता की।
देहरादून शहर के बीचों बीच चकराता रोड के कनॉट प्लेस में एल आई सी बिल्डिंग के पीछे घनी आबादी वाले क्षेत्र में एल आई सी बिल्डिंग का एक बड़ा भाग जिसमें करीब दो दर्जन खाली घर हैं उनका पूरा छज्जा व बिल्डिंग का बड़ा भाग गिरासू हो रक्खा है और छज्जे के हिस्से जगह जगह से टूट कर सड़क पर गिर रहे हैं और कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है लेकिन एल आई सी व नगर निगम प्रशासन उक्त जर्जर बिल्डिंग को तोड़ने में लापरवाही बरत रहे हैं जिसके कारण आज आक्रोशित क्षेत्र वासियों ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना को बुला कर मौका मुआयना करवाया तथा उनसे इस संबंध में तत्काल कार्यवाही करवाने की मांग की। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक चंद्रपाल मेहता ने कहा कि आये दिन जर्जर हालत में एल आई सी बिल्डिंग के हिस्से सड़क पर गिर जाते हैं और अब तो हाल यह है कि लगभग दो दर्जन फ्लैटों का छज्जा पूरी तरह से गिरने की कगार पर है। ऊपर की मंजिल भी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएगी और अगर किसी दिन भूकंप का कोई हल्का झटके से बड़ी दुर्घटना घट सकती है।जिससे जान माल का भारी नुकसान हो सकता है। क्षेत्रवासियों ने सूर्यकांत धस्माना को बताया कि अनेक बार उन्होंने इस संबंध में एल आई सी के वरिष्ठ अधिकारियों , जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम प्रशासन को इस बारे में जानकारी दी लेकिन सब एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोप रहे हैं लेकिन काम कोई नहीं कर रहा। सूर्यकांत धस्माना ने एल आई सी के प्रबंधक संपदा अमित पराशर और नगर निगम के अधिशासी अभियंता जे पी रतूड़ी से वार्ता की । एल आई सी के प्रबंधक संपदा अमित पराशर ने कहा कि इस संबंध में नगर निगम, जिला प्रशासन से वार्ता व पत्राचार चल रहा है और एल आई सी अपने जर्जर बिल्डिंग को गिराने के लिए तैयार है अगर नगर निगम व प्रशासन सहयोग करे तो। नगर निगम के अभियंता जेपी रतूड़ी ने कहा कि हमारे स्तर से बिल्डिंग को गिरासू घोषित किया जा चुका है अब कार्यवाही एल आई सी को करनी है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि वे इस संबंध में सोमवार को जिला अधिकारी से वार्ता करेंगे व खतरनाक बने हुए हिस्से को गिराने के लिए कार्यवाही की मांग करेंगे। सूर्यकांत धस्माना के साथ निरीक्षण करवाने वाले प्रमुख लोगों में चंद्रपाल मेहता , कपिल मेहता, संजय कुमार,शरद शर्मा,मुस्कान मिनोचा,साधना, राजन, बलदेव सिंह,उषा शर्मा स्थानीय नागरिक शामिल थे ।

Leave a Comment

और पढ़ें