ऑटो चालक ने भरोसा जीतकर उड़ाए ₹15 हजार, दून पुलिस ने किया खुलासा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून 28 अक्टूबर ।शादी की खरीदारी कर लौट रहे दंपती से ऑटो चालक ने विश्वास जीतकर ₹15 हजार की नकदी उड़ा ली। घटना का खुलासा करते हुए दून पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी की रकम और घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद किया गया है।जानकारी के अनुसार, ग्राम घमण्डपुर निवासी बीरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि वे अपने बेटे की शादी की खरीदारी के लिए पलटन बाजार गए थे। वापस लौटने के लिए उन्होंने रैपीडो ऐप से ऑटो (संख्या UK07TE–3689, TVS KING) बुक किया। घर पहुंचने पर चालक ऋतिक शर्मा (24 वर्ष, निवासी खदरी मोहल्ला, सहारनपुर चौक, निकट जनता बेकरी, देहरादून) ने उनका विश्वास जीतने के लिए खरीदारी का सामान घर के अंदर तक पहुंचाने में मदद की।

 

इसी दौरान चालक ने मौका पाकर वादी की पत्नी के पर्स से ₹15,000 नकद निकाल लिए। जब वादी को रकम गायब होने की जानकारी हुई और उन्होंने चालक से पूछताछ की, तो वह बहाना बनाकर मौके से ई-रिक्शा सहित फरार हो गया।

 

शिकायत पर थाना रानीपोखरी में मुकदमा संख्या 93/2025, धारा 305(ख) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर थानाध्यक्ष रानीपोखरी उ0नि0 वीकेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी ऋतिक शर्मा को घमण्डपुर नदी मार्ग से गिरफ्तार किया।

 

बरामदगी एवं पुलिस टीम:

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹15,000 नकद तथा घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा संख्या UK07TE–3689 (TVS KING) बरामद किया।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष उप निरीक्षक वीकेन्द्र चौधरी, उप निरीक्षक विजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल विजय राणा और सतेन्द्र सिंह शामिल रहे।

 

दून पुलिस ने बताया कि शहर में इस तरह की घटनाओं पर सख्त नजर रखी जा रही है। ऐप आधारित टैक्सी या ऑटो सेवा का उपयोग करते समय यात्रियों को चालक की जानकारी अवश्य सत्यापित करनी चाहिए।

Leave a Comment

और पढ़ें