देहरादून, 08 अक्टूबर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किशनपुर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में “उम्मीद” पहल के तहत आर.बी.एल. बैंक के सहयोग से ग्रामीण और निम्न आय वर्ग की 300 छात्राओं को साइकिल और स्कूल किट वितरित की।
मंत्री जोशी ने कहा कि शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे बड़ा माध्यम है और सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी बेटी शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने छात्राओं से मेहनत और लगन से पढ़ाई करने और अपने सपनों को साकार करने की अपील की।
मंत्री ने आर.बी.एल. बैंक का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह पहल “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के अभियान को साकार करने में मदद कर रही है। उन्होंने राज्य सरकार के महिलाओं के सशक्तिकरण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य धूम सिंह नेगी, आर.बी.एल. बैंक के अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
