डायसन ने देहरादून में खोला अपना पहला स्टोर, उपभोक्ताओं को मिलेगा उन्नत तकनीकों का अनुभव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून। 8 अक्टूबर । ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी डायसन ने देहरादून में अपना पहला एक्सपीरियंस स्टोर शुरू किया है। यह भारत में डायसन का 30वां स्टोर है। उत्तराखंड की राजधानी में खुला यह स्टोर कंपनी के देशभर में विस्तार की दिशा में एक और कदम है, जहाँ उपभोक्ताओं को अब अपने ही शहर में डायसन की अत्याधुनिक तकनीकों का प्रत्यक्ष अनुभव मिलेगा।

डायसन के हर उत्पाद की डिजाइनिंग प्रॉब्लम-सॉल्विंग अप्रोच पर आधारित है। देहरादून स्टोर में भी ग्राहकों को वही इंटरैक्टिव और अनुभवात्मक माहौल मिलेगा, जैसा दुनिया के अन्य डायसन स्टोर्स में होता है। यहाँ होम, ब्यूटी और ऑडियो कैटेगरी के उत्पादों के लाइव डेमो के माध्यम से ग्राहक उनके प्रदर्शन और इंजीनियरिंग को समझ सकते हैं।

डायसन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकित जैन ने कहा, “हम देहरादून में अपना पहला डायसन स्टोर खोलकर बेहद उत्साहित हैं। हमारी तकनीक को देखने, छूने और अनुभव करने से ही उसकी असली गुणवत्ता समझी जा सकती है। जब ग्राहक हमारे उत्पादों का उपयोग करते हैं और उनकी परफॉर्मेंस देखते हैं, तब उन्हें एहसास होता है कि डायसन वाकई अलग क्यों है।” उन्होंने आगे कहा कि “डायसन केवल उत्पाद खरीदने का अनुभव नहीं देता, बल्कि यह ग्राहकों को उनके घर, हेयर स्टाइलिंग और ऑडियो अनुभवों में वास्तविक बदलाव महसूस कराने का अवसर प्रदान करता है।”

स्टोर में ग्राहक डायसन वैक्यूम क्लीनर की सक्शन पावर और पिक-अप परफॉर्मेंस का लाइव प्रदर्शन देख सकते हैं। वे यह भी अनुभव कर सकते हैं कि डायसन एयर प्यूरिफायर कैसे प्रदूषित वातावरण में रीयल-टाइम एयर क्वालिटी डेटा प्रदान करते हैं। वहीं, डायसन एयरस्ट्रेट स्ट्रेटनर, डायसन सुपरसोनिक हेयर ड्रायर और एयररैप मल्टीस्टाइलर जैसे ब्यूटी उत्पादों से ग्राहक बिना हीट डैमेज के बालों में प्राकृतिक शाइन और स्टाइल का अनुभव कर सकते हैं।

संगीत प्रेमियों के लिए भी एक समर्पित ज़ोन बनाया गया है, Bday वे डायसन के हाई-फिडेलिटी ऑडियो हेडफोन की क्रिस्टल-क्लियर साउंड क्वालिटी का आनंद ले सकते हैं।

स्टोर में आने वाले हर ग्राहक को डायसन विशेषज्ञों से पर्सनल गाइडेंस मिलता है। स्टाइलिंग स्टेशन पर डायसन स्टाइलिस्ट ग्राहकों को व्यक्तिगत हेयर टाइप और जरूरतों के अनुसार सुझाव व डेमो प्रदान करते हैं। इच्छुक ग्राहक डायसन की वेबसाइट www.dyson.in पर जाकर इन-स्टोर स्टाइलिंग अपॉइंटमेंट और मास्टरक्लास भी बुक कर सकते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें