बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी/कार्यपालक मजिस्ट्रेट विजय प्रसाद थपलियाल ने श्री बदरीनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


श्री बद्रीनाथ धाम 24 सितंबर।
श्री बदरीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मुख्य कार्याधिकारी/कार्यपालक मजिस्ट्रेट विजय प्रसाद थपलियाल ने आज श्री बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दर्शन पंक्ति, पूजा काउंटर, भंडार कक्ष, प्रसाद काउंटर एवं कार्यालय का अवलोकन किया।

मुख्य कार्याधिकारी ने मंदिर परिसर स्थित नवरात्रि पूजा पांडाल में मां दुर्गा, माता लक्ष्मी एवं देवी उर्वशी के दर्शन भी किए। इससे पूर्व उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना एवं हवन यज्ञ के उपरांत बीकेटीसी के नवनिर्मित कार्यालय कक्षों का शुभारंभ किया।

निरीक्षण के दौरान श्री थपलियाल ने कहा कि बीकेटीसी अध्यक्ष श्री हेमंत द्विवेदी एवं पदाधिकारियों के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बदरी-केदार यात्रा सुचारू रूप से संचालित हो रही है। हाल ही में आपदा के चलते यात्रा में आंशिक व्यवधान आया था, किंतु वर्तमान में सड़क मार्ग पूर्णतः सुचारू है। नवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं का निरंतर आगमन हो रहा है। अब तक 29,36,955 तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं, जिनमें से 13,74,655 तीर्थयात्रियों ने श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन किए।

पूजन-अर्चन एवं हवन कार्य धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट एवं आशीष उनियाल द्वारा संपन्न कराया गया।

इस अवसर पर ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, प्रभारी मंदिर अधिकारी राजेंद्र सेमवाल, मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़, भंडार प्रभारी संजय तिवारी सहित संजय भंडारी, विकास सनवाल, हरीश जोशी, सत्येंद्र झिंक्वाण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें