टीबी मुक्त भारत की ओर कदमः डीएम सविन बंसल बने निक्षय मित्र, मरीज को गोद लेकर संभाला पोषण का जिम्मा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


देहरादून, 20 सितम्बर।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने शनिवार को निक्षय मित्र बनकर क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने टर्नर रोड निवासी एक महिला टीबी मरीज को गोद लेकर उसके उपचार और पोषण की पूरी जिम्मेदारी अपने हाथों में ली।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने महिला को पोषण किट प्रदान की। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगामी छह माह तक मरीज को नियमित इलाज के साथ-साथ पोषण किट उपलब्ध कराई जाएगी। डीएम ने कहा कि टीबी का इलाज पूरी तरह संभव है, बशर्ते समय पर दवा और पर्याप्त पोषण उपलब्ध हो।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी-मुक्त भारत अभियान में सामाजिक सहभागिता बेहद जरूरी है। प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को चाहिए कि वह टीबी मरीजों को सहयोग देकर इस बीमारी से लड़ाई में सरकार और समाज का हाथ मजबूत करे।

जिलाधिकारी ने बताया कि निक्षय पोषण योजना के तहत सरकार की ओर से प्रत्येक टीबी मरीज को पोषण हेतु प्रतिमाह ₹1000 की वित्तीय सहायता भी दी जाती है।

Leave a Comment

और पढ़ें