देहरादून 20 सितंबर ।उत्तराखंड में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित पॉलिसीधारकों और उनके परिवारों की मदद के लिए बजाज आलियांज लाइफ़ इंश्योरेंस ने विशेष पहल की है। कंपनी ने दावों के त्वरित निपटान के लिए अलग से क्लेम्स सेटलमेंट डेस्क स्थापित किया है, ताकि पीड़ित परिवारों को बिना किसी विलंब के राहत मिल सके।
कंपनी ने कहा कि बाढ़ पीड़ित पॉलिसीधारकों के मृत्यु और विकलांगता संबंधी दावों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए कागजी कार्रवाई को न्यूनतम कर प्रक्रिया को बेहद सरल बनाया गया है।
दावों की प्रक्रिया पूरी करने के लिए नॉमिनी, कानूनी वारिस या पॉलिसीधारक इन विकल्पों के जरिए आवेदन कर सकते हैं:
कंपनी के टोल-फ्री नंबर 1800-209-7272 पर कॉल करें
देशभर में मौजूद 597 शाखाओं में से किसी भी नजदीकी शाखा में जाएं
ई-मेल करें: claims@bajajallianz.co.in
बजाज आलियांज लाइफ़ इंश्योरेंस ने भरोसा दिलाया कि इस कठिन समय में कंपनी हमेशा अपने पॉलिसीधारकों के साथ खड़ी है और उत्तराखंड बाढ़ पीड़ितों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराती रहेगी।









