देहरादून 18 सितंबर
। भाजपा ने नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देशवासियों को दिया गया “ऐतिहासिक दिवाली गिफ्ट” बताया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रत्यूष कांत ने देहरादून में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि यह कदम आम आदमी की आर्थिकी में नई वृद्धि लेकर आएगा और विकसित भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से रोजमर्रा की जरूरतों के सामान सस्ते होंगे। जीएसटी दरों में व्यापक कमी करते हुए शैंपू, हेयर ऑयल, टूथपेस्ट, बटर, घी, डेयरी प्रोडक्ट्स, सिलाई मशीन जैसे सामान पर टैक्स घटाकर 5% कर दिया गया है। हेल्थ सेक्टर में जीवन बीमा व शिक्षा से जुड़ी सामग्रियों पर टैक्स शून्य किया गया है। वहीं किसानों को राहत देने के लिए ट्रैक्टर, टायर, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम और कृषि उपकरणों पर टैक्स 12% से घटाकर 5% किया गया है। मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए वाहनों पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है।
प्रत्यूष कांत ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में देश 17 प्रकार के टैक्स और वेट की जटिलता में उलझा था। उस समय टूथपेस्ट, साबुन, हेयर ऑयल पर 27%, बच्चों की टॉफियों पर 21% और साइकिल पर 17% टैक्स लगता था। अब “एक राष्ट्र, एक टैक्स” नीति से देश की आर्थिक व्यवस्था सरल हुई है।
उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार के निर्णय से किसानों से लेकर उद्योगों और आम उपभोक्ताओं तक हर वर्ग को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया की पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम के रूप में उभरा है, और यह संभव हुआ है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में।
पत्रकार वार्ता में भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, प्रदेश मीडिया संयोजक मनवीर चौहान, सह संयोजक राजेंद्र नेगी और प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला भी उपस्थित रहे।








