चम्पावत, 16 सितम्बर ।
चम्पावत के गौरलचौड़ मैदान में जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में बहुउद्देश्यीय शिविर एवं तहसील दिवस का आयोजन किया गया। शिविर में हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने विभागीय स्टालों से योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और पात्र लाभार्थियों ने मौके पर ही योजनाओं का लाभ उठाया।
शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, उद्यान, पशुपालन, डेयरी, सहकारिता, उद्योग, समाज 


कल्याण, ग्राम्य विकास, राजस्व तथा महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों ने भागीदारी की। मौके पर ही लाभार्थियों को स्वीकृति और सहायता प्रदान की गई।
कृषि विभाग से 10, उद्यान विभाग से 06, डेयरी से 03, पशुपालन से 05, सहकारिता से 04, उद्योग केंद्र से 09, समाज कल्याण से 07, ग्राम्य विकास (NRLM) से 16 लाभार्थी लाभान्वित हुए। राजस्व विभाग ने 46 पात्र व्यक्तियों को आपदा राहत धनराशि दी, वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग ने 22 लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया।
शिविर में 130 लोगों ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया और 7 यूनिट रक्तदान हुआ। स्वास्थ्य विभाग ने 750 से अधिक लोगों की बीपी, एक्स-रे, डेंटल, हड्डी व ईएनटी जांच की। 2 दिव्यांग प्रमाण पत्र मौके पर जारी किए गए और 10 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत 30 लोगों को तंबाकू नियंत्रण परामर्श मिला। आधार एवं UCC पंजीकरण, सुधार और समस्याओं का भी समाधान किया गया।
कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा किसानों को बीज व उपकरण वितरित किए गए, वहीं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने उत्पादों की बिक्री कर आर्थिक सशक्तिकरण का संदेश दिया।
तहसील दिवस : 23 शिकायतों का तत्काल निस्तारण
तहसील दिवस में कुल 23 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें ग्राम पंचायत गढ़कोट की समस्याएँ, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, पेयजल लाइन तथा दीवार-नाली निर्माण की मांग प्रमुख रहीं। जिलाधिकारी ने सभी मामलों का मौके पर ही निस्तारण कराया और अधिकारियों को शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
नागरिकों ने कहा कि एक ही मंच पर योजनाओं का लाभ, स्वास्थ्य सेवाएँ, आयुष्मान कार्ड, आधार पंजीकरण, रक्तदान और शिकायत निस्तारण होना उनके लिए अत्यंत सुविधाजनक रहा। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने आमजन से अपील की कि कल भी शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाएँ।
इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय, ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा, जिला पंचायत सदस्य के.सी. जोशी, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, प्रदेश मंत्री निर्मल मेहरा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बगौली, जिला महामंत्री मुकेश कलखुडिया सहित कई जनप्रतिनिधि, व्यापारी, और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।








