
देहरादून, 10 सितम्बर।
उत्तराखंड को “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” बनाने के संकल्प के तहत देहरादून पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। थाना क्लेमेंटाउन पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 990 प्रतिबंधित नशीले टैबलेट/कैप्सूल बरामद किए हैं। तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी सीज कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से आशारोड़ी क्षेत्र में एक संदिग्ध स्कूटी (UK-07-HC-8495) की सूचना मिली। चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार आसिफ (33) और शादाब आलम (21) को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से Alprazolam की 750 टैबलेट और Acetaminophen, Tramadol HCI व Dicyclomine HCI युक्त 240 कैप्सूल बरामद हुए। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना क्लेमेंटाउन में एनडीपीएस एक्ट की धारा 08/22/29/60 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पिछले 4–5 साल से दोस्त हैं और खुद भी नशे के आदी हैं। वे प्रतिबंधित कैप्सूल छुटमलपुर से खरीदकर देहरादून में ई-रिक्शा चालकों, मजदूरों और नशे के आदी लोगों को महंगे दामों में बेचते थे।
गिरफ्तार आरोपी:
1. आसिफ पुत्र खुर्शीद आलम, निवासी सहारनपुर (उ.प्र.), हाल पता बड़ा भारुवाला, क्लेमेंटाउन, देहरादून, उम्र 33 वर्ष।
2. शादाब आलम पुत्र मोहम्मद युसुफ सलमानी, निवासी बड़ा भारुवाला, क्लेमेंटाउन, देहरादून, उम्र 21 वर्ष।
बरामदगी:
Alprazolam की 750 टैबलेट
Tramadol HCI युक्त 240 कैप्सूल
तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी
एसएसपी देहरादून ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।









