दून पुलिस का अवैध खनन पर शिकंजा, 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ सीज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून, 10 सितम्बर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर जिलेभर में अवैध खनन, ओवरलोडिंग, ओवरस्पीड, ड्रंक एंड ड्राइव तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विकासनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज कर दिया।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को डाकपत्थर बाड़वाला क्षेत्र में नदी किनारे अवैध खनन की सूचना पर पुलिस और खनन विभाग की टीम संयुक्त रूप से मौके पर पहुँची। टीम को देखते ही वाहन चालक ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को नदी के रास्ते भागाने लगे, लेकिन पुलिस व खनन टीम ने घेराबंदी कर वाहनों को पकड़ लिया।

पकड़े गए वाहनों में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली (वाहन संख्या UK 16 CA-2537) और पाँच बिना नंबर की ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ शामिल हैं। सभी वाहनों को सीज कर उनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम व खनन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध खनन और यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें