चंपावत में बर्ड फ्लू संक्रमण रोकथाम के लिए सतर्कता, मुर्गियों-अंडों के परिवहन पर रोक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

📰

चंपावत, 10 सितम्बर 2025।
जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर जनपद चंपावत में एच-5 एन-1 एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। संक्रमण की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए तहसील पूर्णागिरि (टनकपुर) के सभी प्रवेश द्वारों पर मुर्गियों, अंडों और फीड के आगमन पर रोक लगा दी गई है।

डीएम ने बताया कि आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के अंतर्गत यह प्रतिबंध 09 सितम्बर से एक सप्ताह की अवधि तक लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि कुक्कुट प्रजाति के पक्षियों की सुरक्षा और संक्रमण को रोकना प्रशासन की प्राथमिकता है।

उन्होंने बताया कि जनपद की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। पशुपालन विभाग, पुलिस एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीमें सतत निगरानी कर रही हैं ताकि किसी भी प्रकार का बाहरी संक्रमण जिले में प्रवेश न कर सके।

Leave a Comment

और पढ़ें