हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून 31 जुलाई।हरेला पर्व के पावन माह के चलते इस वर्ष की मुख्य थीम “हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ ” एवं “एक वृक्ष मां के नाम ” अभियान के तहत ब्रहस्पतिवार को सीमांत मुख्यालय, एस.एस.बी. रानीखेत के अन्तर्गत एस.एस.बी.कैम्प डोइवाला, देहरादून स्थित 14वीं वाहिनी के अधिकारियों एवं जवानों के साथ सोसाइटी फार इनवायरनमेंट एण्ड रूरल डेवलपमेंट देहरादून ने अपनी संस्था के पदाधिकाररियों के साथ उनके कैम्पस में एस.एस.बी. के अधिरकारियों व जवानों के संग वृहद स्तर पर 900 पौधों जिसमें जामुन,आंवला,कचनार,बेहडा, के साथ शीशम प्रजाति के पौधों का वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर एस.एस.बी. के सहायक सेनानी रामदेव मिर्धा, निरीक्षक सुशील कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक विनोद थपलियाल, अतोल सिंह, सहायक उपनिरीक्षक सतीश बहुगुणा, मनवर सिंह व 14वीं वाहिनी के जवानों तथा

सोसाइटी(SERD) के पदाधिकारियों हरी सिंह भंडारी,अजय कृष्ण भटारा(विधि सलाहकार), जंग बहादुर सिंह पथनी, महिपाल सिंह, कुंवर सिंह चौहान, चेतन सिंह, दीपांशु बिष्ट,वीरेन्द्र कुमार आदि ने प्रतिभाग किया। सहायक सेनानी रामदेव मिर्धा ने जवानों को प्रोत्साहित करते हुए यह संदेश दिया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य आज के समय में परिवर्तित होती जलवायु के प्रभाव को पौधारोपण के द्वारा ही बचाया जा सकता है और हम सबको मिलकर इस अभियान को सफल बनाने के लिए सबको प्रोत्साहित करना चाहिए और आज के समय में प्रकृति की भी यही मांग है।

Leave a Comment

और पढ़ें