समरफ़ील्ड स्कूल, हरबर्टपुर, देहरादून ने हाल ही में पोषण पखवाड़ा और पृथ्वी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून 22 अप्रैल।
भारत सरकार के महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित, पोषण पखवाड़ा, विद्यालय में दो सप्ताह तक मनाया गया, जिसके दौरान सभी कक्षाओं के छात्रों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें स्वस्थ आहार के महत्व को दर्शाने वाले शानदार प्रदर्शन शामिल थे। समापन कार्यक्रम में एक प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमें स्वास्थ्यवर्धक और अस्वास्थ्यकर खाद्य पदार्थों का प्रदर्शन किया गया, साथ ही संतुलित आहार न लेने के दुष्परिणामों की जानकारी भी दी गई। छात्रों की रचनात्मकता और जागरूकता को देखकर बहुत प्रसन्नता हुई, जिसे शिक्षकों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।

22 अप्रैल को विश्व स्तर पर मनाए जाने वाले पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल ने मिशन लाइफ हेतु ईको क्लब की स्थापना की। यह शिक्षा मंत्रालय की एक पहल है, जिसका उद्देश्य छात्रों को पर्यावरणीय जागरूकता बढ़ाने वाली गतिविधियों में शामिल करना है। इन गतिविधियों में ऊर्जा और जल संरक्षण, कचरा कम करना, सिंगल यूज़ प्लास्टिक से बचना और टिकाऊ जीवनशैली अपनाना शामिल है।
स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार स्कूल ने ‘फ्लोरा के लिए क्यूआर कोड’ नामक गतिविधि शुरू की है, जिसमें समरफ़ील्ड स्कूल परिसर में पनप रही 101 पेड़ों की प्रजातियों को क्यूआर कोड दिए जाएंगे। इन कोड्स को स्कैन करने पर पेड़ों के नाम और उनकी मुख्य विशेषताओं की जानकारी मिलेगी।
उपरोक्त दोनों कार्यक्रमों में छात्रों, शिक्षकों, लेफ्टिनेंट कर्नल एवं श्रीमती वी.के. दुग्गल (निदेशकगण), प्रशासक डॉ. अजय वर्मा एवं प्राचार्या श्रीमती सोनाली वर्मा ने सक्रिय रूप से भाग लिया और उन्हें भरपूर समर्थन दिया।

Leave a Comment

और पढ़ें

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर भगवान बदरीविशाल के अभिषेक एवं अखंड ज्योति हेतु प्रयुक्त होनेवाले तिलों के तेल का कलश “गाडू घड़ा यात्रा” का मंगलवार 22 अप्रैल राजदरबार नरेंद्रनगर से शुभारंभ हो गया

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर भगवान बदरीविशाल के अभिषेक एवं अखंड ज्योति हेतु प्रयुक्त होनेवाले तिलों के तेल का कलश “गाडू घड़ा यात्रा” का मंगलवार 22 अप्रैल राजदरबार नरेंद्रनगर से शुभारंभ हो गया