जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में शहर के चौक चौराहो, शहर के ड्रेनेज सिस्टम आदि समस्त क्षेत्रों में कार्य प्रगति पर है

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून 22 अप्रैल।‘संस्कृति परम्परा’’ संवर्धन के साथ विकास की अवधारणा के संकल्प को जिला प्रशासन फलीभूत करने का प्रतिबद्ध है ।जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में शहर के चौक चौराहो, शहर के ड्रेनेज सिस्टम आदि समस्त क्षेत्रों में कार्य प्रगति पर है।    कुठाल गेट सहित शहर के अन्य चौक चौराहों के विस्तारीकरण, सुधारीकरण का कार्य युद्धस्तर पर पर गतिमान है। डीएम स्वयं इन कार्यों की अपने स्तर पर मॉनिटिरिंग कर रहे है ।
सीएम के निर्देशानुसार बड़ा मकसद लेकर चलें हैं सविन, प्राजेक्ट कुठालगेट में, जिससे कुठालगेट को सिर्फ एक्सीडेंट न्यूनीकरण नहीं, नई स्लीप रोड, पर्वतीय संस्कृति प्रदर्शन को संभव कर दिखया जिला प्रशासन ने। डीएम ने गहन विश्लेषण पश्चातः प्रशासन  नजर पड़ी तो कुठाल गेट पर नवीन साइड मोटोरेबल स्लिप रोड निकाल दी। साथ ही कुठालगेट को परम्परागत शैली, के साथ विकसित कर भव्य बनाया जा रहा है। मा0 मुख्यमंत्री के ‘‘संस्कृति परम्परा’’ संवर्धन के साथ विकास की अवधारणा के संकल्प को फलीभूत करते डीएम सविंन बसंल। कुठालगेट सौन्दर्यीकरण, साइड रोड कार्य युद्धस्तर पर जारी, मानसून पूर्व समयावधि तय की है। जिससे जनमन, पर्यटकों को सुगम सुविधा, लोक परम्परा सस्कृति, पहाड़ी शैली के दर्शन हो सकेंगे। जाम से मिलेगा निजात, दुर्घटना में आएगी कमी, लाखों पर्यटक धरोहरों, पर्वतीय संस्कृति संजोकर ले जाएंगे। डीएम  स्थलीय निरीक्षण कर चुके हैं तथा स्वंय मॉनिटिरिंग कर रहे हैं।

जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों को पूर्ण करने की तय की है डेडलाईन, निर्धारित समयावधि में हरहाल में कार्य पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल ने अपनी कार्यशैली के अनुसार कई करोड़ के जन सरंचनाओं के एक साथ काम उठवाए है शहर के चौक निर्माण, पहाड़ीशैली सौन्दर्यीकरण व साईड रोड निर्माण कार्य किया जा रहा है। पहली बार टैªफिक सुगमता, जनसुरक्षा एवं पारम्परिक लोक संस्कृति दर्शन, एक साथ होंगे साथ ही कुठालगेट एवं अन्य चौहारों पर एकसाथ उच्च स्तर आधुनिकरण की ओर बढ रहे हैं, जिनके मानसून पूर्व कार्य पूर्ण हो जाएगा। डीएम ने ज्वानिंग के दूसरे माह से डिजाईन, सर्वे, कान्सेप्ट तैयार कर लिया था लिया था डीएम निरंतर धनराशि संगठित करने में लगे थे। शहर के चौराहों पर नवीन अवधारणा का परिचय देते हुए दो अतिरिक्त मोटोरेबल स्लिप रोड निकाल दी, जिससे यातायात सुगमता में सहायता मिलेगी। डीएम के ठेकेदार एवं अधिकारियों को  कार्यस्थल पर मैन, मटिरियल, मशीनरी को डबल करने के सख्त निर्देश है तथा हरहाल में मानसून से पहले कार्य पूर्ण किये जाने हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर भगवान बदरीविशाल के अभिषेक एवं अखंड ज्योति हेतु प्रयुक्त होनेवाले तिलों के तेल का कलश “गाडू घड़ा यात्रा” का मंगलवार 22 अप्रैल राजदरबार नरेंद्रनगर से शुभारंभ हो गया

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर भगवान बदरीविशाल के अभिषेक एवं अखंड ज्योति हेतु प्रयुक्त होनेवाले तिलों के तेल का कलश “गाडू घड़ा यात्रा” का मंगलवार 22 अप्रैल राजदरबार नरेंद्रनगर से शुभारंभ हो गया