देहरादून। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून के दो बांक्सिग कोच का चयन पटियाला में होने वाले नेशनल कोचिंग कैंप के लिए चयन हुआ है ।
4 से 16 अप्रैल तक पटियाला में चलने वाले नेशनल बाक्सिंग कोचिंग कैंप के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज रायपुर के बाक्सिंग कोच शिखा चंद और कुनाल सिंह भंडारी का चयन हुआ है । शिखा चंद और कुनाल सिंह भंडारी 2022 से महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में बाक्सिंग कोच है।

Author: Day Night Khabar
Post Views: 21