12 अप्रैल को होगी श्री बालाजी महाराज की 15वीं भव्य शोभायात्रा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून 9 अप्रैल। परम पूज्य महंत श्री 108 रवींद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में आगामी श्री बालाजी जन्मोत्सव के पावन पर्व पर श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में प्रेस वार्ता की गई जिसमें मंदिर सेवा दल द्वारा समस्त कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई ।
प्रेस वार्ता में सेवादल के मुख्य सेवादार संजय कुमार बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उपरोक्त दिनांक की श्री बालाजी महाराज की 15वीं भव्य शोभा यात्रा 12 अप्रैल श्री हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम प्रारंभ होंगे । उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को प्रात में सर्वप्रथम मंदिर में श्री पंचमुखी सिंदुरिया हनुमान जी को सिंदुरिया चोला एवं मंदिर में विराजमान श्री बाला महाराज की प्रतिमा के हनुमान जी स्वरूप को वस्त्र आदि का चौला अर्पण होगा और सवामणि का भोग लगाया जाएगा ।
इसके पश्चात जजमानों द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा के सम्मुख चौकी पूजा की जाएगी और लगभग 51 हजार रुपए का सोने का मुकुट एवं आभूषण से सिंगार होगा ।लगभग 1500 किलोमीटर से अयोध्या श्री रामराजा मंदिर से आई श्री राम जी की पवित्र ज्योति के साथ ही मेहंदीपुर राजस्थान से आई श्री बालाजी महाराज की पवित्र जोत की शोभा यात्रा में नगर परिक्रमा होगी जिसमें भक्ति जन पवित्र जोत के दर्शन कर सकेंगे ।
बालाजी के डोले के आगे 501 महिला कलश लेकर चलेंगी । शोभा यात्रा में दो ड्रोन यात्रा मार्ग पर गुलाब के पुष्पों की वर्षा की जायेगी ।शोभा यात्रा में ऊंट घोड़े बगी, रथ विभिन्न जनपदों से आ रहे प्रसिद्ध बैंड बाजे शहनाई नासिक ढोल के साथ ही मथुरा वृंदावन दिल्ली पंजाब हिमाचल हरियाणा आदि से आ रहे कलाकार विभिन्न झांकियां के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे जिसमें विशेष रूप से देश प्रेम की झांकी अपने उत्तराखंड प्रदेश की संस्कृति से जुड़ी झांकी के साथ ही विशेष रूप से विशेष रूप से बद्रीनाथ धाम केदारनाथ धाम और मां धारी देवी की झांकी सभी को मंत्र मुग्ध कर देंगे ।
इन झांकियां को बनाने मथुरा वृंदावन के कलाकार इन्हें बनाने में लगे हुए हैं । हजारों लाखों फूल से सजे होंगे श्री बालाजी महाराज और श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी के डोले जिन्हें बनाने के लिए बिजनौर से कलाकार आ रहे हैं. शिव बारात में होंगे । अघोरियों के हैरत अंग्रेज प्रदर्शन जो रुड़की से लगभग 51 कलाकारों की टीम आ रही है । मुंबई से आ रहे लगभग 51 कलाकारों की टीम प्रदर्शित करेगी प्रसिद्ध छावा फिल्म की देशभक्ति की झांकी
20 अप्रैल को होगा मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारा

एक जैसी ड्रेस कोड में चलेंगे सेवादार

21 कन्याओं का होगा सामूहिक विवाह

यात्रा में आयोजन में कमी करके बचत धनु राशि और श्रद्धालुओं व सहयोगियों के सहयोग से गत वर्ष की बात इस वर्ष भी आने वाली अक्षय तृतीया की पावन तिथि दिनांक 30 अप्रैल 2025 को 21 ऐसी कन्याएं जो आर्थिक रूप से संपन्न नहीं है उनका सामूहिक विवाह चौधरी फार्म हाउस जीएमएस रोड देहरादून में सेवा दल द्वारा करवाया जाएगा जिसकी विस्तृत जानकारी आगामी वार्ता में दी जाएगी यदि कोई कन्या अपना पंजीकरण करवाना चाहे तो वह मंदिर में आकर आगामी 25 अप्रैल तक अपना पंजीकरण विवाह हेतु करवा सकती है इसके लिए कन्या का बालिग होना और पात्र होना तथा निर्धारित औपचारिकताएं पूरी करना आवश्यक है कन्याओं का विवाह चौधरी फार्म हाउस में होगा लेकिन उनकी विदाई श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून से की जाएगी

आज की वार्ता में नवीन गुप्ता, विक्की गोयल, संजय कुमार गर्ग, रोहित अग्रवाल, शैलेंद्र सिंघल, अराध्य मित्तल, अनिल गोयल, राजकुमार गुप्ता, तुषार बंसल, प्रदीप गोयल, दिलीप सैनी, राजेंद्र आनंद, प्रीति गुप्ता आदि उपस्थित थे

Leave a Comment

और पढ़ें