मोबाइल लूट की 02 अलग- अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा।* *घटनाओं को अंजाम देने वाले 03 अभियुक्तों को अलग- अलग स्थानों से पुलिस ने किया गिरफ्तार।* *अभियुक्तों के कब्जे से घटना में लूटे गये 02 मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त 02 दुपहिया वाहन हुये बरामद।*गिरफ्तार अभियुक्त नशे के है आदि, नशे की पूर्ति के लिए दिया था घटनाओं को अंजाम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून (अनिल भट्ट)13 दिसम्बर।

कोतवाली पटेलनगर में मुकेश गोयल निवासी 38/3 भण्डारी बाग द्वारा तहरीर दी कि काली मन्दिर भण्डारी बाग के पास फोन पर बात करने के दौरान एक अज्ञात वाहन चालक द्वारा झपटा मार कर उनके हाथ से फोन छीन लिया । पुलिस ने धारा-304 (2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
दूसरा मामले में गौस मोहम्मद पुत्र अत्तन खाँ निवासी ब्राहमणवाला महबूब कालोनी, थाना पटेलनगर में तहरीर देकर उनके रिश्तेदार मो० तारिफ होटल से खाना लेकर अपने कमरे की तरफ आ रहा था, इस दौरान ब्राहमणवाला में उमंग बिहार से पहले खाली पड़े खेतो के पास पीछे से आ रहे बाईक सवार 02 युवकों पर द्वारा उनके रिश्तेदार के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गये। जिस पर पुलिस ने धारा-304 (2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
लूट की 02 घटनाओं की गम्भीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटनाओं के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये अलग- अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटना स्थलों व उसके आसपास आने- जाने वाले मार्गों पर लगे CCTV कैमरो की फुटेजों का अवलोकन करते हुये सन्दिग्ध व्यक्तियों का हुलिया प्राप्त किया गया, साथ ही सुरागरसी/पतारसी कर प्राप्त हुलिये से मुखबिर तन्त्र को अवगत कराते हुये संदिग्ध व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारियाँ एकत्रित की गयी तथा मुखबिर की सूचना पर दोनों घटनाओं में शामिल 03 अभियुक्तों को पटेलनगर क्षेत्र में अलग अलग स्थानों, मण्डी के पीछे पड़े खाली ग्राउन्ड के पास से तथा ब्राहमणवाला उंमग विहार से पहले खाली पड़े खेतों से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से दोनों घटनाओं में लूटे गये 02 मोबाईल फोन तथा घटनाओं में प्रयुक्त 01 मोटर साईकिल तथा 01 स्कूटी बरामद की गयी।

गिरफ्तार तीनों अभियुक्त नशे के आदी है तथा नशे की पूर्ति के लिये उनके द्वारा मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था, गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त अनुज चौहान पुत्र देवेन्द्र सिंह चौहान निवासी लेन न0 2 आदर्श विहार C/0 मकान जसवीर नेगी थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र-20 वर्ष ,विकास सिंह पुत्र विनोद चौहान निवासी लोहिया नगर ब्रहमपुरी पटेलनगर, देहरादून, उम्र- 22 वर्ष ,इंद्र कुमार पुत्र श्री विशनल सैनी निवासी लोहिया नगर ब्रहमपुरी, थाना पटेलनगर, देहरादून उम्र-21 वर्ष
पुलिस टीम में उ0नि0 कैलाश चन्द, अ0उ0नि0 श्री विजेन्द्र सिंह , हेड कानि0 सुशील कुमार, कानि0 राजदीप मलिक, कानि0 प्रवीण कुमार, कानि0 अरविन्द बर्तवाल शामिल थे।

Leave a Comment

और पढ़ें