नर्सिंग सेवा संघ के द्वारा आयोग के अध्यक्ष थपलियाल को ज्ञापन देकर 1455 भर्ती से संबंधित अंतिम चयन लिस्ट शीघ्र जारी करने की मांग की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून ( अनिल भट्ट)13 नवंबर।
उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन आयोग शास्त्री नगर देहरादून में मेडिकल कॉलेज के 1455 नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया गतिमान है और जिसमें अभिलेख सत्यापन का कार्य 16 अक्टूबर 2024 को पूर्ण हो चुका है तब से लेकर अभी तक लगभग 3 माह का समय पूर्ण होने वाला है और आयोग द्वारा इसका रिजल्ट अभी तक नहीं निकल गया है
इसमें बहुत से बहारी राज्यों के फर्जी अभ्यर्थियों के एवं स्वास्थ्य विभाग में पिछले वर्ष चयनित अभ्यर्थियों के ही दोबारा से चयन होने की संभावना है जिससे अन्य जूनियरों का नंबर इस भर्ती में नहीं आ पा रहा है
नर्सिंग सेवा संघ के द्वारा उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन आयोग शास्त्री नगर में एकत्रित हुऐ एवं आयोग के अध्यक्ष थपलियाल जी को इस संबंध में ज्ञापन सोपा गया तथा 1455 भर्ती से संबंधित अंतिम चयन लिस्ट शीघ्र जारी करने की मांग की गई
इस दौरान संघ की अध्यक्षा श्रीमती लीला चौहान, EWN ईडब्लूएन फाउंडेशन के अध्यक्ष बबलू जाॅय, विजय चौहान , मारिया खान, मनजीत कौर , जगमोहन बिष्ट अरविंद अवस्थी आदि उपस्थित थे उपस्थित थे ।

Leave a Comment

और पढ़ें