भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ उत्तराखंड क्रांति दल ने खोला मोर्चा
देहरादून (अनिल भट्ट)07 अक्टूबर।
उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा तथा पूर्व में सत्तारूढ़ रही कांग्रेस पार्टी पर चोतरफा हमला बोलते हुए कहा कि इन दोनों ही राजनीतिक दलों ने उत्तराखंड को बर्बाद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी I उन्होंने कहा कि राज्य के मूल निवासियों के साथ भी यह दोनों राजनीतिक दल भेदभाव एवं उत्पीड़न करते आ रहे हैं, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा I इसके विरोध में आगामी 24 अक्टूबर को स्थानीय परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास तक रैली निकाली जाएगी I
श्री पवार ने यह बात आज यहां सोमवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही I उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का हर व्यक्ति आज स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहा है I पहाड़ की जवानी और पानी दोनों ही व्यर्थ हो रहे हैं, साथ ही विकास तथा रोजगार के अवसर न मिल पाने के कारण बेरोजगार रोजगार की तलाश में पलायन करने को निरंतर विवश है I उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार व कांग्रेस पार्टी ने राज्य में हमेशा ही स्वार्थ की राजनीति की है, उन्होंने जनहित में ऐसे कोई भी कार्य नहीं किये, जिनको राज्य के खुशहाली के लिए स्वीकार किया जाए I उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंह पवार में कहा कि भ्रष्टाचार आश्रम पर आज चरम पर है बेरोजगारी महंगाई से आमजन दूरी तरह और परेशान हो चुका है राज्य के मूल निवासियों को उनके अधिकार नहीं मिल पा रहे हैं यही कारण है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों से ही राज्य की जनता का विश्वास पूरी तरह से उठ चुका है त्रिवेंद्र पवार ने मूल निवास का मामला उठाते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के तर्ज पर उत्तराखंड में भी कानून लागू होने चाहिए ताकि राज्य की जनता को उनके मूल अधिकार मिल सके राज्य के भू कानून को लेकर भी उपरांत नेता ने सत्तारूढ़ भाजपा को घेरा I उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियाँ राज्य के मूल निवासियों के लिए घातक बन चुकी हैं। राज्य के मूल निवासियों ने यूकेडी के नेतृत्व में राज्य निर्माण की लडा़ई लडी़ I लेकिन आज यह हो गया है कि आंदोलन की लड़ाई लड़ने वालों को ही उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है,जो कि ये हमारा दुर्भाग्य है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राजधानी की लडा़ई भी हम लोग ही लड़ रहे हैं। गैरसैण को पैरलर राजधानी यूकेडी ने घोषित की है। मूल निवास और भू कानून को लेकर हम लोग हमेशा से मुखर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज जनता कई तरह से सुरक्षित एवं आर्थिक रूप से परेशान हो चुकी है I जनता के सामने बहुत से सवाल खड़े हो गए हैं I इन सभी समस्याओं एवं सरकार के मनमानी के खिलाफ आगामी 24 अक्टूबर को परेड ग्राउंड से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा विशाल रैली सरकार को जगाने के लिए निकाली जाएगी I पत्रकार वार्ता में जय प्रकाश उपाध्याय,उत्तरा बहुगुणा,प्रमिला रावत, लताफत हुसैन मौजूद रहे।
[10/7, 3:11 PM] मोहम्मद खालिद देहरादून पत्रकार: दिल्ली से देहरादून तक कोकीन सप्लाई का मुख्य विदेशी पैडलर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
50 लाख रुपए कीमत की 68 ग्राम कोकिन पुलिस ने कोबरा गैंग के इस शातिर से की बरामद
पूर्व में कोबरा गैंग के 3 विदेशी पैडलरों (2 महिला तस्करो) सहित 7 अभियुक्तो को राजपुर पुलिस गिरफ्तार कर भेज चुकी है सलाखो के पीछे
देहरादून I वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में एसएसपी द्वारा दिये गये निर्देश पर थानाध्यक्ष राजपुर के नेतृत्व में राजपुर पुलिस द्वारा होटल, रेस्टोरेंट, बार, वाहन तथा सदिग्ध चेकिंग के दौरान मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कोबरा गैंग का मुख्य पैडलर दिल्ली से कोकिन की सप्लाई करने देहरादून आया है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान कुठाल गेट बैरियर ओल्ड मसूरी रोड के पास से एक विदेशी नागरिक नस्सोर ज़हरान हेमद को 68 ग्राम अवैध कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस में जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में राजपुर पुलिस द्वारा कोबरा गैंग के 3 विदेशी पैडलरो सहित कई अन्य नशा तस्करो को भारी मात्रा में मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिनके पास से 50 लाख रुपए से अधिक की नशा सामग्री बरामद की जा चुकी है I पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह कोबरा गैंग का सक्रिय सदस्य है तथा मूल रूप से तंजानिया देश का नागरिक है। उसके द्वारा तंजानिया के ही रहने वाले अपने साथी मैकडोनल्ट के साथ मिलकर अलग अलग राज्यो में कोकीन सप्लाई की जाती है, अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उनका मुख्य सप्लायर फैयान्सी है जो कि तंजानिया देश का ही रहने वाला है और बीच- बीच में इण्डिया आता जाता रहता है, उसी के द्वारा उसके साथी मैकडोनल्ट को सप्लाई करने के लिए कोकीन उपलब्ध कराई जाती है तथा मैकडोनल्ट द्वारा उक्त कोकीन को अभियुक्त के माध्यम से अलग अलग व्यक्तियो को सप्लाई करवाई जाती है। कड़ी पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया उनके द्वारा दून में आयोजित बड़ी-बड़ी पार्टियों, कॉलेज, स्कूल व अन्य स्थानों पर डिमांड के हिसाब से कोकीन की सप्लाई की जाती है, जिसके लिए उन्हें अपना कमीशन मिलता है। अभियुक्त उक्त कोकीन को सप्लाई करने के लिये दिल्ली से लाया था।
अभियुक्त को गिरफ्तार कर मादक पदार्थो की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी द्वारा 25 हज़ार रुपए के पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।
[10/7, 3:22 PM] मोहम्मद खालिद देहरादून पत्रकार: पीएनबी को वर्ष 2024 के लिए ग्रीन बैंकिंग इनिशिएटिव ऑफ द ईयर श्रेणी में ग्रीन रिबन चैंपियंस के रूप में मिला सम्मान
देहरादून I पंजाब नेशनल बैंक सार्वजनिक क्षेत्र में देश के प्रमुख बैंक को वर्ष 2024 के लिए ग्रीन बैंकिंग इनिशिएटिव ऑफ द ईयर श्रेणी में ग्रीन रिबन चैंपियंस का पुरस्कार दिया गया है।
यह पुरस्कार पीएनबी के परिवर्तनकारी “गो ग्रीन” पहल के माध्यम से उसके उत्कृष्ट प्रयासों को सामने लाता है, जो पीएनबी पलाश-एक हरे भविष्य के लिए एकजुट परियोजना के तहत है, जिसका उद्देश्य संस्थान के भीतर सस्टेनबिलिटी को बढ़ावा देना है।
यह पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री और सस्टेनबिलिटी की वकालत करने वाली सुश्री गुल पनाग और टेरी के विशिष्ट फैलो अजय शंकर ने प्रदान किया। पीएनबी पलाश पहल बैंक के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को बढ़ावा देती है। प्रमुख कार्यों में वृक्षारोपण, प्लास्टिक के उपयोग को कम करना, रीसाइक्लिंग को प्रोत्साहित करना और हरित परियोजनाओं को वित्तपोषित करना शामिल है। एक लाख से अधिक कर्मचारियों ने पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार विकल्प बनाने की प्रतिज्ञा की, जिसके परिणामस्वरूप ईवी चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना हुई।बैंक ने डिजिटलीकरण के माध्यम से कागज की खपत को भी कम किया है, जैव निम्नीकरणीय सामग्रियों को पेश किया है, और गुरुग्राम में पर्यावरण के अनुकूल डेटा सेंटर का निर्माण किया है।
[10/7, 3:34 PM] मोहम्मद खालिद देहरादून पत्रकार: सीएम धामी की बात से धस्माना सहमत, केदारनाथ में झूठ की राजनीति नहीं चलेगी
केदारनाथ की जनता अब भाजपा के छल प्रपंच में फंसने वाली नहीं : सूर्यकांत
देहरादून I विधानसभा के उप चुनाव नज़दीक देख कर अब भाजपा सरकार को केदारनाथ में विकास कार्यों की याद आ रही है और मुख्यमंत्री सैकड़ों करोड़ रूपए की विकास योजनाओं का वादा कर शिलान्यास कर रहे हैं, लेकिन क्या बरसा जब कृषि सुखाने अब इसका कोई लाभ भाजपा को नहीं होने वाला और आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा केदारनाथ में हार का मुंह निश्चित रूप से देखेगी I
यह दावा आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अपने कैंप कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओं की घोषणा और शिलान्यास कार्यक्रम में दिए गए उस बयान से सहमति व्यक्त की, जिसमे मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ में झूठ की राजनीति नहीं चलेगी I धस्माना ने कहा कि झूठ की राजनीति बद्रीनाथ और मंगलौर उप चुनाव में नहीं चली, अब केदारनाथ में भी नहीं चलेगी I क्योंकि केदारनाथ की जनता जान चुकी है कि भाजपा को बद्रीनाथ, केदारनाथ, सनातन और हिंदू धर्म की याद तभी आती है जब चुनाव आते हैं किंतु जब जोशीमठ में जब केदारनाथ में आपदा आती है तब भाजपा और भाजपा सरकार को यहां की जनता की तकलीफ, दुख, दर्द नहीं दिखाई देता, न ही सुनाई देता है। उन्होंने कहा कि बीती 31 जुलाई को केदार घाटी में जब लोग आपदा से जूझ रहे थे तब मुख्यमंत्री मंत्री व भाजपा नेता दूसरे प्रदेशों में चुनाव प्रचार में व्यस्त थे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष चारधाम यात्रा का अधिकांश समय आपदा की भेंट चढ़ गया और केदारनाथ में तो आज भी स्थितियां पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाई है। धस्माना ने कहा कि इसके अलावा केदार मंदिर से 228 किलोग्राम सोना गायब होना और केदारधाम का स्वरूप दिल्ली में बनाने का मुद्दा भी जनता भूली नहीं है, इसलिए केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की हार तय है I क्योंकि इस बार केदारनाथ में भाजपा के झूठ की राजनीति नहीं चलेगी और इस बात को स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी स्वीकार कर चुके हैं।
[10/7, 3:44 PM] मोहम्मद खालिद देहरादून पत्रकार: बिजली टैरिफ में रियायत होने पर ग्रामीणों ने किया अभिनंदन
देहरादून I विकासनगर ढकरानी के ग्रामीणों द्वारा बिजली के टैरिफ में रियायत होने एवं अन्य जन समस्याओं के मामले में मोर्चा द्वारा किए जा रहे अभूतपूर्व प्रयास को लेकर जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी का शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया I नेगी ने कहा कि बिजली के टैरिफ में टैरिफ रियायत एवं अन्य रियायतों/ सुधारों को लेकर मोर्चा द्वारा गवर्नर, सरकार एवं शासन के खिलाफ जबरदस्त लड़ाई लड़ी गई, जिसके परिणाम स्वरूप मजबूरन सरकार को आमजन के हितों को लेकर विद्युत टैरिफ में कमी करनी पड़ी I इन आंदोलनों की बदौलत सरकार को बिजली के मामले में रियायत देनी पड़ी एवं सरकार का अभी भी बिजली के दामों में रियायत देने की दिशा में प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कुछ माह पहले ग्रामीणों द्वारा ढकरानी गांव के जर्जर पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद करने, नया पुल बनाने, ढकरानी कॉलोनी से लेकर हरबर्टपुर-ढालीपुर शक्ति नहर के दाएं और सर्विस लेन में क्षतिग्रस्त सड़क बनवाने, रात भर खनिज से भरे वाहनों की आवाजाही से हो रही दिक्कतों के मामले में अपनी परेशानियां रखी थी, जिसको लेकर मोर्चा द्वारा हर मामले को शासन/सरकार के समक्ष रखकर कार्यवाही करवाई जा रही है, जिससे शीघ्र ही जनता को सुविधा मिलेगी एवं असुविधा से निजात मिलेगी I मोर्चा जनता की परेशानियों को लेकर हर वक्त सेवा में हाजिर है तथा किसी का भी शोषण नहीं होने देगा I अभिनंदन करने वालों में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार,हाजी असद, प्रवीण शर्मा पिन्नी, समून,गयूर, युसूफ, अनिल चौधरी, नाजिम, मस्जूद , सलमान, भूरा, शमशाद,हाजी नसीम,शाहनजर, जमशेद, फखरु,आशीष गुप्ता, अख्तर, इमरान, इशाक, शकील, नवाब, अरशद , हाजी मतलूब,तूब आदि मौजूद थे I
