नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव का पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले में भ्रमण।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चम्पावत (अनिल भट्ट)07 सितंबर।

नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव शनिवार को जनपद पिथौरागढ़ भ्रमण के बाद दोपहर में जनपद चंपावत पंहुचे।

चंपावत जिला मुख्यालय के एसएसबी गेस्ट हाउस में जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा जनपद आगमन पर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया जिले के बारे में विभिन्न जानकारी से अवगत कराया। शनिवार को एनएचपीसी गेस्ट हाउस बनबसा में रात्रि विश्राम कर राजदूत द्वारा रविवार को टनकपुर एनएचपीसी लिंक नहर और सड़क का निरीक्षण किया जायेगा। रविवार को वह टनकपुर में एनएचपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात कर टनकपुर परियोजना लिंक नहर, सड़क और पुल आदि का दौरा कर सम्बन्धित अधिकारियों से इस सम्बंध में जानकारी लेंगे।

इस दौरान डीआईजी एसएसबी, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, एसएसबी कमांडेंट सहित एनएचपीसी के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें