बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान दे सरकार : बुटोला विधायक लखपत बुटोला ने समस्याओं पर मुख्यमंत्री धामी का किया ध्यान आकर्षण आपदाग्रस्त क्षेत्र के लिए 6 माह का बढ़ा हुआ वेतन देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा पत्र

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

देहरादून (अनिल भट्ट)05 सितंबर।

बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि जहां पर्वतीय क्षेत्र आपदा ग्रस्त हैं और राज्य सरकार आपदा को देखते हुए अपने स्तर से हर संभव कार्य करने में जुटी हुई है, वही सरकार और विधायकों को भी चाहिए कि वह आपदा ग्रस्त क्षेत्र के लिए धनराशि का योगदान आगे बढ़कर करें I उन्होंने कहा कि स्वयं उन्होंने अपनी तरफ से अपने 6 माह के बढ़े हुए वेतन को देने हेतु विधानसभा अध्यक्ष को पत्र सौंप दिया है I
आज यहां कांग्रेस भवन में पत्रकारों से रूबरू हुए विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि हाल ही में हुए मानसून सत्र के दौरान उनके द्वारा आपदा पर चर्चा कराने की मांग की गई थी, ताकि वे अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठा सके I लेकिन सत्र के संचालन की अवधि कम होने के कारण उनकी समस्या का समाधान अथवा चर्चा के लिए समय नहीं दिया गया I उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में काफी समस्याएं हैं, जगह-जगह रास्ते बंद हुए हैं जिससे कि काफी अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है और वह मस्त होकर बैठी हुई है I बद्रीनाथ के विधायक बुटोला ने यह भी कहा कि पूरी सरकार को आपदा ग्रस्त क्षेत्र के लिए वेतन का योगदान करना चाहिए तथा भौगोलिक दृष्टि से बद्रीनाथ क्षेत्र की समस्याओं पर गंभीर होकर ध्यान भी देना होगा I उन्होंने कहा कि स्वयं उनके द्वारा अपने 6 माह के वृद्धि वाले वेतन को देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र सौंप दिया गया है I

Leave a Comment

और पढ़ें