धामी सरकार का सख्त एक्शन : बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रदेशभर में कफ सिरप पर बड़ी कार्रवाई, 170 नमूने जांच को भेजे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून, 08 अक्टूबर।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड में अवैध और संदिग्ध कफ सिरप के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू हुआ है। खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की टीमें सभी जिलों में सक्रिय हैं। अब तक 170 कफ सिरप के नमूने जांच हेतु भेजे गए हैं, जबकि देहरादून में सात मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं।

एफडीए की टीमों ने देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, हल्द्वानी, कोटद्वार, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में छापेमारी कर संदिग्ध सिरप जब्त किए। Respifresh TR, Coldrif, Relife जैसे सिरपों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं होगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि बिना डॉक्टर की सलाह कोई भी सिरप बच्चों को न दें।

एफडीए ने जनता से अपील की है कि प्रतिबंधित सिरप मिलने पर तुरंत सूचना दें। सरकार का यह कदम बच्चों की सुरक्षा और जनस्वास्थ्य के प्रति उसकी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है ।

Leave a Comment

और पढ़ें