देहरादून, 08 अक्टूबर ।
दीपावली पर्व के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने पटाखों की बिक्री व्यवस्था को सख्त और सुरक्षित बनाने के लिए बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित बैठक में तय किया गया कि अब जिले के सभी सार्वजनिक रास्तों, सड़कों व आंतरिक मार्गों पर पटाखा बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगले वर्ष से पटाखा बिक्री हेतु केवल चिन्हित खुले मैदानों में ही अस्थायी लाइसेंस निर्गत किए जाएंगे, जिस पर उपस्थित सभी व्यापारिक संगठनों ने अपनी सहमति दी।
अपर जिलाधिकारी जयभारत सिंह ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से प्रशासन को सहयोग का आह्वान करते हुए पुलिस, फायर और अन्य संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार लाइसेंस निर्गत करने के निर्देश दिए।
पल्टन बाजार–कोतवाली से घंटाघर, धामावाला बाजार–कोतवाली से बाबूगंज (आढ़त बाजार चौक तक), मोतीबाजार–पल्टन बाजार से पुरानी सब्जी मंडी हनुमान चौक तक, हनुमान चौक–झंडा मोहल्ला, रामलीला बाजार–बैंड बाजार तक, आनंद चौक से लक्ष्मण चौक तक, डिस्पेंसरी रोड का पूरा क्षेत्र, घंटाघर से चकराता रोड पर हनुमान मंदिर तक, सर्वे चौक से डीएवी कॉलेज तक जाने वाली रोड, करनपुर मुख्य बाजार (भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र) सहित समस्त सार्वजनिक रास्ते व आंतरिक मार्गों पर पटाखा दुकानें पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी।
इसके अलावा, जहां फायर ब्रिगेड के वाहन प्रवेश नहीं कर सकते, उन क्षेत्रों में भी पटाखा बिक्री पर रोक रहेगी। फुटपाथ या सड़क पर दुकानें सजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पटाखा लाइसेंस हेतु शुल्क ₹850 निर्धारित किया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2025 तय की गई है।
आवेदन के साथ आधार कार्ड, दुकान का फोटोग्राफ, पुलिस व फायर एनओसी, बिजली बिल, दुकान की रजिस्ट्री या नगर निगम टैक्स रसीद लगाना अनिवार्य होगा। सभी सुरक्षा मानकों की पूर्ति के बाद ही लाइसेंस जारी किए जाएंगे।पटाखा गोदाम से सीधे फुटकर बिक्री की अनुमति नहीं होगी।
दीपावली पर्व पर 17 से 21 अक्टूबर तक ही पटाखा बिक्री की अनुमति दी जाएगी।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, एसडीएम सदर हरिगिरि, एसडीएम मुख्यालय अपूर्वा सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्र के. असवाल, दून वैली महानगर अध्यक्ष पंकज मैसोन, दून उद्योग एसोसिएशन के विपिन नागलिया, व्यापारी नेता विशाल गुप्ता, सुनील मैसोन, विपिन गुप्ता सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। वहीं ऋषिकेश, डोईवाला व विकासनगर के उप जिलाधिकारी ऑनलाइन माध्यम से बैठक में शामिल हुए ।
