सहकारिता से मजबूत हुई ग्रामीण अर्थव्यवस्था : रेखा आर्या

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


अल्मोड़ा में आयोजित सहकारिता मेले में किया स्टालों का निरीक्षण, ग्रामीणों को वितरित किए लोन और माइक्रो एटीएम

अल्मोड़ा, 5 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर रविवार को अल्मोड़ा के सिमकनी ग्राउंड में आयोजित सहकारिता मेले में प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने मेले में लगे विभिन्न विभागों, योजनाओं, हस्तशिल्प, हथकरघा और स्थानीय उत्पादों के स्टालों का निरीक्षण किया तथा संचालकों से संवाद कर उनके कार्यों की सराहना की।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सहकारिता से राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार, स्वावलंबन और महिला सशक्तिकरण को नया बल मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अभियान की भावना को साकार करने में ऐसे मेले अहम भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सहकारिता मेला स्थानीय कला, उत्पादों और स्व-रोजगार के प्रयासों को मंच प्रदान करता है, जिससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में नई आर्थिक संभावनाएं उत्पन्न हो रही हैं।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को पशुपालन, डेयरी और कुकुट पालन जैसे कार्यों के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण चेक वितरित किए गए। कई ग्राम सभाओं को माइक्रो एटीएम भी सौंपे गए। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल, कार्यक्रम अध्यक्ष कैलाश शर्मा, ब्लॉक प्रमुख नीमा आर्या, जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष ललित लटवाल, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें