पहले जीएसटी से लूटा, अब रजिस्ट्री से लूट
देहरादून 3 अक्टूबर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि डाक विभाग ने रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट की दरों में मनमानी बढ़ोतरी कर जनता को खुलेआम लूटने का काम किया है।
नेगी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पहले रजिस्ट्री डाक पर 22 रुपए शुल्क लगता था, जिसे बढ़ाकर 47 रुपए कर दिया गया है, वहीं ₹27 वाले पत्रों पर अब ₹74 वसूले जा रहे हैं। यह नई दरें 1 अक्टूबर 2025 से लागू की गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि निश्चित दूरी और वजन से अधिक डाक पत्रों पर भी भारी-भरकम शुल्क लगाया जा रहा है।
मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार अगर दो-तीन रुपए की मामूली बढ़ोतरी करती तो कोई आपत्ति नहीं होती, लेकिन शुल्क को ढाई से तीन गुना बढ़ाना सीधा-सीधा जनता के साथ बड़ा खिलवाड़ है। अब रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट आम आदमी की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं।
नेगी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पहले जीएसटी के नाम पर व्यापारियों और जनता को लूटा, जिससे देश का कारोबारी वर्ग बर्बाद हुआ और अब डाक शुल्क बढ़ाकर लोगों की जेब काटी जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि धर्म और मजहब के नाम पर भाजपा को दिए गए वोटों की कीमत जनता चुका रही है।
मोर्चा ने मांग की है कि सरकार बढ़ी हुई डाक दरों को तुरंत वापस ले और जनता को राहत प्रदान करे।
