देहरादून/ऊधमसिंह नगर 25 सितंबर।
केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि के अंतर्गत जनपद ऊधमसिंह नगर के गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा-हल्द्वानी मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण तथा मानूनगर-गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा-हल्द्वानी मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास गुरुवार को किया गया। यह परियोजना लगभग ₹55 करोड़ की लागत से पूरी होगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह निर्माण कार्य तराई क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा। सड़क के बनने से गदरपुर, दिनेशपुर, मटकोटा, छतरपुर सहित उत्तर प्रदेश के विलासपुर तक सुगम आवागमन संभव होगा। परियोजना के पूरे होने से लगभग 2 लाख स्थानीय निवासियों, व्यापारियों और उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों को सीधी सुविधा मिलेगी। साथ ही व्यापार, उद्योग और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल सहित बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ किया जा रहा है। पहाड़ी राज्य होने के कारण प्राकृतिक आपदाओं से सड़कों को होने वाले नुकसान की चुनौती के बावजूद सरकार युद्धस्तर पर कार्य कर यातायात को सुचारु कर रही है।
सीएम धामी ने कहा कि राज्य में रोड कनेक्टिविटी में ऐतिहासिक सुधार हुआ है। जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना से तराई क्षेत्र की पेयजल व सिंचाई समस्या का समाधान किया जा रहा है, वहीं खुरपिया में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी की स्थापना विकास को नई गति देगी। उन्होंने कहा कि सरकार सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण पर भी निरंतर कार्य कर रही है। केदारखंड की तर्ज पर मानसखंड के पौराणिक मंदिरों का भी पुनरुत्थान एवं सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट, विधायक शिव अरोड़ा, भाजपा प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
