देहरादून 22 सितंबर।
यूके ट्रिपल एससी परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने आज प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के आह्वान पर गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के सभी जिला मुख्यालयों में कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा सरकार का पुतला दहन किया।
राजधानी देहरादून में आयोजित प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने किया। उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार पारदर्शी परीक्षा कराने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। आयोग के अध्यक्ष गणेश मर्तोलिया का यह बयान कि “परीक्षा के तीन पन्ने बाहर आए थे, लेकिन इसे पेपर लीक नहीं कहा जा सकता” – सरकार के खोखले दावों की पोल खोलता है।
श्री धस्माना ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में बेरोजगारी चरम पर है और माफिया तंत्र को संरक्षण देकर परीक्षाओं को लीक कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नकल माफिया हाकम सिंह की गिरफ्तारी ने संदेह को जन्म दिया था और परीक्षा के दौरान ही पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होकर शंका को विश्वास में बदल दिया। धस्माना ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर पूरे राज्य के युवाओं को लामबंद कर प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाएगी, जिसकी शुरुआत आज से हो चुकी है।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि जब राज्य सरकार एक परीक्षा भी पारदर्शी ढंग से आयोजित नहीं करा पा रही है, तो जनता उससे क्या अपेक्षा करे। उन्होंने कहा कि आपदा काल में परीक्षा कराने के बजाय इसे स्थगित करना बेहतर होता, लेकिन सरकार ने युवाओं को संकट में डालकर और पेपर लीक कराकर उनका भविष्य अंधकारमय कर दिया।
प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्वालिटी चौक पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।
इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रदेश महामंत्री जगदीश धीमान, महामंत्री मनीष नागपाल, प्रवक्ता सुनीता प्रकाश, प्रतिमा सिंह, सावित्री थापा, इल्लायास अंसारी, मुकेश सोनकर, ललित बद्री, राजेश पंढीर, अशोक कुमार, पुनीत चौधरी, वीरेंद्र पंवार, सूरज छेत्री, हेमंत उप्रेती, राजेश उनियाल, आनंद सिंह पुंडीर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।
