यूकेएसएसएससी पेपर लीक पर कांग्रेस का हमला – सरकार के दावे हवा हवाई : धस्माना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून 21 सितंबर ।उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के दौरान पेपर लीक प्रकरण सामने आने पर कांग्रेस ने धामी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पेपर लीक की घटनाएँ बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खुला खिलवाड़ हैं और सरकार के रोजगार संबंधी दावे पूरी तरह हवा-हवाई साबित हुए हैं।

धस्माना ने बताया कि रविवार को आयोजित परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र के तीन पन्ने परीक्षा केंद्र से बाहर आ गए, और जब परीक्षा समाप्त हुई तो ये पन्ने परीक्षार्थियों को दिए गए प्रश्न पत्र से हूबहू मेल खाते पाए गए। इस खुलासे से अभ्यर्थियों और बेरोजगार युवाओं में गहरा आक्रोश है।
उन्होंने कहा कि आयोग के अध्यक्ष गणेश मर्तोलिया स्वयं इस तथ्य को स्वीकार कर चुके हैं कि तीन पन्ने परीक्षा के दौरान बाहर आए। ऐसे में यह किसकी जिम्मेदारी है, इसका जवाब सरकार और आयोग दोनों को देना होगा।कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। भर्तियों पर लंबे समय से रोक लगी हुई है, और यदि कोई परीक्षा होती भी है तो उसमें पेपर लीक जैसी घटनाएँ सामने आती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य के साथ निरंतर धोखा कर रही है।
धस्माना ने दोहराया कि कांग्रेस लगातार यह सवाल उठाती आई है कि भर्ती घोटाले के सरगना हाकम सिंह को आखिर किस राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि प्रदेश जानना चाहता है कि “हाकम सिंह का हाकिम कौन है।”कांग्रेस नेता ने घोषणा की कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के निर्देश पर 22 सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस, युवा कांग्रेस और महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता सरकार और यूकेएसएसएससी के खिलाफ पुतला दहन करेंगे।
धस्माना ने कहा कि यह मामला लाखों बेरोजगार युवाओं के भविष्य का है और कांग्रेस इस लड़ाई को आर-पार की लड़ाई बनाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें