दून अस्पताल का औचक निरीक्षण, सीएम धामी ने दिए सुधार के निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून 13 सितंबर ।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार शाम राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से सीधा संवाद कर चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति जानी और सुधार संबंधी निर्देश दिए।

सीएम ने अस्पताल में तिमारदारों के लिए पेयजल, पंखे और बैठने की उचित व्यवस्था

सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही अस्पताल परिसर में साफ-सफाई, नियमित सैनिटाइजेशन और रंग-रोगन पर भी जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ब्लड सैंपल कलेक्शन सेंटर पहुंचे और वहां की प्रक्रिया व तकनीक की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को समय पर गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराने और स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता व त्वरित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना हेल्प डेस्क का भी जायजा लिया और कहा कि योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जाए।

निरीक्षण के समय अपर सचिव बंशीधर तिवारी, चिकित्सा अधीक्षक, वरिष्ठ चिकित्सक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें