पौड़ी, 13 सितम्बर।
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने विकासखंड पोखड़ा, श्रीकोट निवासी रिया पुत्री जितेंद्र की बाघ हमले में हुई मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
महाराज ने एसडीएम श्रेष्ठ गुनसोला और डीएफओ जीवन दोगड़े को आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही भाजपा नेता राजपाल रावत और प्रभु शरण बुडाकोटी से घटना की जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में पिंजरे लगाने को कहा।
उन्होंने बताया कि अब तक क्षेत्र में दो पिंजरे लगाए जा चुके हैं और दो और लगाए जाएंगे। वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर बाघ को पकड़ने की कार्रवाई में जुटी हुई है।
महाराज के निर्देश पर पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर 1 लाख 80 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। शेष 4 लाख 20 हजार रुपये की राहत राशि भी शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।









