देहरादून 13 सितंबर
। दून पुलिस ने अवैध नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 07 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें 02 महिला तस्कर भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10.79 ग्राम स्मैक, 750 ग्राम चरस, 05 किलो 11 ग्राम गांजा और 1380 नशीले टैबलेट,कैप्सूल बरामद किए। इसके अलावा 03 दुपहिया वाहन भी सीज किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत कोतवाली पटेलनगर ने निरंजनपुर मंडी के पास से 02 महिला तस्कर फूलदेवी (37 वर्ष) व कविता (36 वर्ष), मूल रूप से बिहार निवासी के पास 05 किलो 11 ग्राम गांजा बरामद किया । कोतवाली विकासनगर द्वारा अरशद उर्फ गूंगा (36 वर्ष), निवासी को कुरैशी मोहल्ला, कुंजाग्रांट के पास वाहन चैकिंग के दौरान 06 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।थाना कालसी ने सलमान (21 वर्ष), मूल निवासी सहारनपुर, हाल निवासी हरबर्टपुर को 750 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। थाना राजपुर द्वारा सादिक अली व ओम तिवारी को 04.79 ग्राम स्मैक के साथ धोरण पुल के पास से गिरफ्तार किया। कोतवाली डोईवाला द्वारा मोहम्मद अंजार, निवासी ब्रह्मपुरी नगर निगम कॉलोनी, पटेलनगर को 1380 नशीले कैप्सूल और टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया । पूछताछ में आरोपी ने मंडावर (सहारनपुर) से नशीला माल लाकर देहरादून के युवाओं और छात्रों को बेचने की फिराक में था।दून पुलिस ने जनता से अनुरोध है कि अपने आस-पास किसी भी संदिग्ध नशा तस्करी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशामुक्त बनाने के अभियान में सहयोग मिल सके।









