मसूरी क्षेत्र की विकास योजनाओं की समीक्षा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


देहरादून, 13 सितम्बर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को कैंप कार्यालय में सिंचाई विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर मसूरी विधानसभा क्षेत्र में चल रही योजनाओं की समीक्षा की।

मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरे हों और लंबित कार्यों को प्राथमिकता से संपन्न किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से नीलकंठ विहार, डोभालवाला, सालावाला, खालागांव और दून विहार क्षेत्रों में जल निकासी, सुरक्षा दीवारों और बाढ़ सुरक्षा कार्यों को तेजी से पूरा करने को कहा।

साथ ही मुख्यमंत्री घोषणाओं के अंतर्गत स्वीकृत सेरकी, सिल्ला, मंसदावाला आदि क्षेत्रों के कार्य भी प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए। मंत्री ने शासन स्तर पर लंबित प्रस्तावों की शीघ्र स्वीकृति के लिए लगातार फॉलोअप करने को कहा।

बैठक में सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, पार्षद भूपेंद्र कठेत, नंदनी शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें