मुख्यमंत्री घोषणा से आकार ले रहा श्यामलाताल इको-टूरिज्म हब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चम्पावत 27 जुलाई।
*जिलाधिकारी ने किया श्यामलाताल में ₹4.91 करोड़ की लेक फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना का निरीक्षण ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जनपद चंपावत का श्यामलाताल क्षेत्र एक आकर्षक और समग्र इको-टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में तेजी से विकसित हो रहा है। मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणा के अंतर्गत ₹490.94 लाख की लागत से “लेक फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना” को धरातल पर उतारा जा रहा है।

इस परियोजना का उद्देश्य श्यामलाताल की नैसर्गिक सुंदरता को संरक्षित रखते हुए उसे पर्यावरण-अनुकूल, सांस्कृतिक, रोजगारपरक और आधुनिक सुविधाओं से युक्त पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करना है।

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने शनिवार को श्यामलाताल पहुंचकर मुख्यमंत्री घोषणा के तहत चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कियानिरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था – निर्माण इकाई, पेयजल निगम लोहाघाट के अधिकारियों ने उन्हें परियोजना की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि झील के किनारे सौंदर्यीकरण, पर्यटक सुविधाओं का सृजन तथा पर्यावरणीय गतिविधियों को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जारी निर्माण कार्यों – एंट्रेंस पेर्गोला, कैफेटेरिया, वाटर कल्वर्ट, पाथवे आदि का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से कार्य की गुणवत्ता, डिज़ाइन आदि की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप सभी कार्यों को तेज़ी और उत्कृष्ट गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए।जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि साइट पर उद्यान विकास कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए, ताकि क्षेत्र का समग्र सौंदर्य और जैविक स्वरूप और बेहतर बन सके।
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को श्यामलाताल क्षेत्र में एक आध्यात्मिक परिसर विकसित किए जाने की संभावनाओं को भी गहराई से तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्यामलाताल की शांत और आध्यात्मिक ऊर्जा को ध्यान में रखते हुए इस क्षेत्र को प्राकृतिक पर्यटन के साथ-साथ आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र भी बनाया जा सकता है।
इस दौरान उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी,सीएनडीएस के अधिकारियों सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें