टनकपुर । बरेली से पिथौरागढ़ जा रही यूपी 25 de 1485 कार सुखीढांग के समीप के समीप अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया जिसमें चार लोग सवार थे ।वहीं स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस एसडीआरएफ एवं राजस्व टीम स्थानीय लोगों की मदद से द्वारा संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू कर घायलों को खाई से बाहर निकाल कर 108 की मदद से उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया। चिकित्सालय में डा प्रभा जोशी एवं डाक्टर आफताब आलम द्वारा घायलों का उपचार किया । वही तीनों घायलों में से दो घायलों को प्राथमिक उपचारके बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया । वहीं एक व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचने से पूर्व दम तोड़ दिया । अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार घायल अर्पित पुत्र अमर सिंह उम्र 26 साल निवासी बसंत विहार बरेली जोगेन्दर पुत्र स्वर्गीय हीरालाल निवासी बरेली अमन पुत्र रामरहिस उम्र 27 साल वहीं मनोज कुमार पुत्र तेजपाल उम्र 27 साल ने अस्पताल पहुंचने के पूर्व दमतोड़ दिया वहीं डा आफताब आलम ने बताया कि तीन घायलों का उपचार कर दो घायलों की गंभीर दशा को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है वहीं एक मनोज कुमार पुत्र तेजपाल ने अस्पताल पहुंचने के पूर्व दम तोड़ दिया ।








