लापता लोनिवि का अपर सहायक अभियंता सकुशल ऋषिकेश में मिला
देहरादून। उत्तरकाशी जनपद के तहसील डुंडा से लापता लोक निर्माण विभाग (एनएच) का अपर सहायक अभियंता अमित चौहान को उत्तरकाशी पुलिस ने आज दिन करीब 1:30 बजे ऋषिकेश बस अड्डे के पास सकुशल ढूंढ निकाला। अमित चौहान डुंडा से गाड़ी में बैठकर ऋषिकेश पहुँच गया प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित चौहान जब चिन्यालीसौड़ पीडब्ल्यूडी में जेई पद पर तैनात था तो इन पर वित्तीय अनिमितताओं की गड़बड़ी बताई जा रही है। जिसके कारण कई ठेकेदारों की एफडीआर अभी भी रिलीज नहीं हो पाई है। ये भी बताया जा रहा कि इनका पिछले 9 माह से वेतन रोका गया है।
अमित चौहान के ऋषिकेश में मिलने के बाद पुलिस अमित चौहान को उत्तरकाशी ला रही है। अमित चौहान से पूछताछ के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि आखिर ये लापता क्यों हो गए। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस से मिली प्रप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच का इंजीनियर (एएई) अमित चौहान 12 मई को देहरादून अपने घर से उत्तरकाशी निवासी ठेकेदार राजदीप परमार के साथ गया था।
ठेकेदार राजदीप और इंजीनियर अमित चौहान डुंडा उत्तरकाशी होटल में आ गए। जहां ठेकेदार ने इंजीनियर को डुंडा स्थित अपने होटल में ठहराया। रात को इंजीनियर होटल में ही रहा। इसकी पुष्टि होटल में 12 मई को एंट्री से लेकर अगली सुबह इंजीनियर के मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले सीसीटीवी फुटेज को देखकर भी हुई। लेकिन सुबह लगभग 6 बजे सड़क और पेट्रोल पंप के पास मॉर्निंग वॉक के बाद वह लापता हो गया था। पिछले 6 दिन से इंजीनियर को पुलिस, परिजन और ठेकेदार के परिजन तलाश कर रहे थे। इस सम्बंध में परिजनों ने कोतवाली उत्तरकाशी में एक गुमशुदगी भी दर्ज कराई है।
उत्तरकाशी के थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की लोकेशन करीब 1 बजे ऋषिकेश में मिली। पुलिस ने करीब 1:30 बजे के आसपास टिहरी बस अड्डे के पास से पकड़ लिया। और पूछताछ के लिए पुलिस अमित चौहान को उत्तरकाशी ला रही है।
मलिन बस्तियों को उजाड़ने की रची जा रही साजिश : सूर्यकान्त धस्माना
-22 मई को कांग्रेस मुख्यालय से किया जाएगा नगर निगम कूच
-मलिन बस्तियों के मालिकाना हक की लड़ाई लड़ेगा उत्तराखण्ड़ मलिन बस्ती विकास परिषद
देहरादून ।मलिन बस्तियों का तीन दशक पुराना संगठन उत्तराखंड़ मलिन बस्ती विकास परिषद एक बार फिर मलिन बस्तियों के निवासियों को मालिकाना हक दिए जाने व नगर निगम प्रशासन व सरकार द्वारा मलिन बस्तियों को हटाने के आदेशों के खिलाफ मुखर हो कर आगे आ गया है।
शनिवार को सुभाष रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में परिषद के आह्वान पर आयोजित सभा में परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने ऐलान किया कि हमेशा की तरह उत्तराखंड़ मलिन बस्ती विकास परिषद मलिन बस्तियों को उजाड़ने के खिलाफ व मलिन बस्तियों को मालिकाना हक दिए जाने की मांग को लेकर संघर्ष करेगा।
उन्होंने सभा में उपस्थित विभिन्न बस्तियों से आए प्रतिनिधियों की सहमति से आगामी 22 मई बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय से नगर निगम कूच करने का ऐलान किया। श्री धस्माना ने कहा कि जब जब राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी उनका सबसे पहले निशाना गरीबों के आशियाने और मलिन बस्तियों होती हैं। उन्होंने कहा कि 2018 में त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने मलिन बस्तियां को हटाने के तुगलकी आदेश जारी किए थे जिसके खिलाफ उत्तराखंड मलिन बस्ति विकास परिषद ने सबसे पहले आवाज उठाई व तत्पश्चात कांग्रेस ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया जिसके कारण प्रदेश सरकार को अध्यादेश लाना पड़ा और आज तक वो तलवार मलिन बस्तियों के ऊपर लटक रही है। श्री धस्माना ने कहा कि इसका एकमात्र उपाय कांग्रेस सरकार द्वारा मालिकाना हक की जो शुरुआत की गई थी उसे लागू कर मलिन बस्तियों का नियमितीकरण कर उनके लोगों को मालिकाना हक दे कर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब इस अधूरी लड़ाई को कांग्रेस के बैनर तले उत्तराखंड मलिन बस्ती विकास परिषद सड़कों पर लड़ कर व संघर्ष कर पूरा करेगा। उन्होंने सभा में उपस्थित सभी मलिन बस्ती वासियों से आह्वाहन किया कि वे ज्यादा में ज्यादा संख्या में 22 मई के प्रदर्शन में शामिल हों।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डाक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मलिन बस्तियों की लड़ाई को बड़ी ईमानदारी से लड़ा है और इस बार भी पार्टी पूरी ताकत से मलिन बस्ती वासियों के साथ खड़ी है। पूर्व पार्षद जगदीश धीमान ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश की बंजर व बेकार पड़ी भूमि पर गरीब व भूमिहीन लोगों को झोपड़ी बनाने का अधिकार दिया था जिसके बाद तमाम मलिन बस्तियों बसी लेकिन भाजपा तो गरीबों की दुश्मन नंबर एक है इसलिए मलिन बस्तियों को उजाड़ने का काम कर रही है। निवर्तमान पार्षद इलियास अंसारी ने कहा कि मलिन बस्तियों पर जब भी संकट आया तब तब धस्माना जी संकट मोचक बन कर आगे आए और इस बार भी उन्होंने मलिन बस्तियों को बचाने के लिए संघर्ष की पहल की है। पूर्व पार्षद ललित भद्री ने कहा कि देहरादून की सभी विधान सभाओं में मलिन बस्तियों हैं और सभी में विधायक भाजपा के हैं लेकिन में बस्तियों के लिए कोई आगे आ कर काम नहीं करता इसलिए अब सभी मलिन बस्ती के लोगों को मिल कर इनको मालिकाना हक दिलवाने की लड़ाई लड़नी चाहिए। निवर्तमान पार्षद ऐतात खान, निवर्तमान पार्षद मुकीम अहमद, निवर्तमान पार्षद संगीता गुप्ता,पूर्व पार्षद राम सुख, कोंग्रेस नेता एस बी थापा, अनिल कुमार,अवधेश कथिरिया,संजय भारती, आनंद सिंह पुंडीर,हरेंद्र बेदी, सरदार जसविंदर सिंह , जया गिलानी, सुमन जखमोला, शुभम सैनी, राइस फातिमा, यामीन खान,अनुजदत्त शर्मा,प्रवीण कश्यप, प्रवीण भारद्वाज, समेत अनेक वक्ताओं ने एक सुर में मालिकाना हक की लड़ाई मजबूती से लड़ने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन उत्तराखंड मलिन बस्ती विकास परिषद के महामंत्री दिनेश कौशल ने किया।
द हैरिटेज स्कूल छात्र कार्यकारिणी परिषद का अलंकरण समारोह : श्रेयश रावत हैड ब्वॉय और आस्था नेगी बनी हैड गर्ल
देहरादून। द हैरिटेज स्कूल में वर्ष 2024-25 के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच छात्र कार्यकारिणी परिषद का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया और इस दौरान वरिष्ठ वर्ग में हैड ब्वॉय श्रेयश रावत और हैड गर्ल आस्था नेगी एवं कनिष्ठ वर्ग में हैड ब्वॉय अद्वय बुटोला एवं हैड गर्ल चित्रांशी फरस्वाण को चुना गया और सभी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच छात्र कार्यकारिणी परिषद का अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पैथोलॉजिस्ट डाक्टर कनिका दत्ता पराशर और विशिष्ट अतिथि रेडियोलॉजिस्ट डाक्टर अंकित पराशर, स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी एवं प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर छात्र छात्राओं ने ईश्वर वंदना को समूह गान के रूप में प्रस्तुत किया और इसके बाद आरंभ है प्रचंड गीत पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और इस दौरान छात्र कार्यकारिणी परिषद के सभी सदस्यों ने मार्च पास्ट करते हुए अपना अपना स्थान ग्रहण किया और शिक्षिका निवेदिता ढौढियाल ने सभी को पद की गरिमा बनाये रखने की शपथ दिलाई और नव निर्वाचित सदस्यों को बैज व चिह्न प्रदान किये गये ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाक्टर कनिका दत्ता पराशर ने समारोह की प्रशंसा करते हुए सभी चयनित छात्र कार्यकारिणी परिषद के सदस्यों से भविष्य में अपने पद की गरिमा बनाये रखने के लिए प्रेरित किया और वि़द्यालय के उत्कृष्ट अनुशासन की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार ने मुख्य अतिथि को विद्यालय का प्रतीक चिह्न प्रदान किया और समारोह का समापन स्कूल गीत व राष्ट्रगान के साथ किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी एवं प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी, सारिका जैन, निवेदिता ढौढियाल सहित शिक्षक शिक्षिकायें एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे। इस अवसर पर समारोह का संचालन स्कूल की छात्राओं ने संयुक्त रूप से किया।
