एसोसिएशन के नववर्ष 2025 के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून। उत्तराखंड पॉवर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन (यूपीजेईए) की प्रान्तीय कार्यकारणी यूपीसीएल-पिटकुल की बैठक संगठन भवन माजरा में आयोजित की गयी। बैठक में एसोसिएशन के आजीवन संरक्षक जीएन कोठियाल एवं जेसी पंत एवं बीएम भट्ट द्वारा एसोसिएशन के नववर्ष 2025 के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया।
बैठक में हाल ही में सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठ केन्द्रीय पदाधिकारी बीएम भट्ट को प्रान्तीय कार्यकारणी की तरफ से सम्मानित किया गया। कार्यकारणी की तरफ से बीएम भट्ट को शाल ओढ़ाकर, बुके एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। आजीवन संरक्षक जीएन कोठियाल ने बीएम भट्ट को श्रीमदभगवदगीता की पुस्तक भेंट कर उनके कुशल स्वास्थ्य की कामना की।
केन्द्रीय महासचिव पवन रावत ने कहा कि समस्त सदस्यों को सेवानिवृत्त सदस्य बीएम भट्ट से प्रेरणा लेते हुए एसोसिएशन हित मे समय देने एवं प्रत्येक संघर्ष में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
प्रान्तीय अध्यक्ष सुनील उनियाल ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने सदस्यों से सदैव संवर्ग के हितों के लिए प्रयासरत रहने को कहा। प्रान्तीय अध्यक्ष ने कहा कि अवर अभियंता संवर्ग के हित मे आगे बहुत कुछ किया जाना बाकी है। इस हेतु प्रत्येक सदस्य को अपना योगदान सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने सदस्यों से एकजुट रहने एवं अग्रिम संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
बैठक में केन्द्रीय महासचिव पवन रावत, राहुल अग्रवाल, दीपक पाठक, गिरीश पांडे, मनोज रावत, मनीष पांडे, संदीप शर्मा, बबलू सिंह, प्रदीप कुमार,भूपेंद्र तोपवाल, नवनीत, अमित रौंछैला, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें