देहरादून (अनिल भट्ट)20 दिसम्बर ।
जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को उनकी तथाकथित उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए भारत गौरव पुरस्कार प्रदान किया गया । जो कि जनता, बेरोजगार युवाओं एवं नौकरी से बर्खास्त कर्मचारियों की पीठ में छुरा घोंपने जैसा है ।
उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रष्ट एवं जालसाज मंत्री जिन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए बहुत बड़ा खेला कर काबिल युवाओं का हक मारकर मोटी रकम लेकर नियम विरुद्ध नौकरियां बांट दी थी । ऐसे भ्रष्ट मंत्री को पुरस्कार देना दुर्भाग्य की बात है । नेगी ने कहा कि विधानसभा की नौकरी से बर्खास्त हुए वो युवा कर्मचारी दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं, जिनको उक्त स्पीकर ने छला था । हैरान करने वाली बात यह है कि आखिर सम्मान देने वाली संस्था ने इनके कारनामों पर बगैर विचार करे कैसे पुरस्कार दे दिया । नेगी ने कहा कि विधानसभा में नौकरी पाये युवाओं को तो नौकरी से बाहर कर दिया गया, लेकिन जिसने इतनी बड़ी खता की, उसके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया । मोर्चा ने प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को न्यायालय की शरण लेगा एवं उक्त संस्था से भी पुरस्कार वापस लेने का आग्रह करेगा । पत्रकार वार्ता में विजय राम शर्मा व प्रवीन शर्मा पिन्नी मौजूद थे |
