न विभाग नोटिस वापस लेकर विकास कार्यों पर लगी रोक हटाए हल्द्वानी में प्रदर्शन की तैयारी के लिए बागजाला के ग्रामीणों की बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हल्द्वानी (अनिल भट्ट))10 दिसम्बर।
बागजाला गौलापार के ग्रामीणों को वन विभाग के नोटिस दिए जाने और तमाम विकास कार्यों पर रोक लगाए जाने के विरुद्व 23 दिसंबर को हल्द्वानी में होने वाले प्रदर्शन की तैयारी के लिए अखिल भारतीय किसान महासभा की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार बागजाला में गरीब लोगों द्वारा पूरी जिंदगी की कमाई से बनाए मकान के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। पहले भाजपा सरकार ने यहां के लोगों को ग्राम पंचायत के अधिकार से बेदखल कर दिया और उसके बाद लगातार वन विभाग के माध्यम से नोटिस थमाए जा रहे हैं। अपनी जिंदगी भर की मेहनत की पूंजी लगाकर बनाए गए घरों पर संकट छा गया है। परंतु भाजपा सरकार के सांसद, विधायक चुप हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को विधानसभा में बागजाला की जमीन के मालिकाना अधिकार का प्रस्ताव पारित कराकर वन विभाग की अनापत्ति प्राप्त कर मालिकाना हक की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। डा0 कैलाश पाण्डेय ने कहा कि पहले बागजाला में नए मकान बनने पर रोक लगा दी गयी। हर घर नल योजना रोकी। वन विभाग द्वारा सरकारी सीसी रोड रोक दी गई। वन विभाग अपनी जनविरोधी कार्यवाहियां बंद करे। पंकज चौहान ने कहा कि सभी बागजालावासियों को एकजुट होकर लोकतांत्रिक तरीके से अपने अधिकार हासिल करने के लिए संघर्ष तेज करना होगा।
मांग की गई कि जो परिवार जहां पर है उसे वही पर स्थाई रूप से निवास की अनुमति देते हुए भूमि का मालिकाना नाम पर करने की प्रक्रिया शुरू की जाए। बागजाला को आगामी पंचायत चुनाव में पूर्व की भांति पजाया ग्रामसभा में शामिल किया जाये। हर घर नल योजना पर लगी रोक को हटाकर पुनः योेजना चालू की जाए। बागजाला में निर्माण कार्य पर लगी रोक को खत्म किया जाए। वन विभाग द्वारा रोकी सरकारी सीसी रोड को पुनः बनाने का काम शुरू किया जाए। नए बिजली कनेक्शन पर लगी रोक हटाई जाए। तय किया गया कि 23 दिसंबर को हल्द्वानी के प्रदर्शन में ग्रामीण शामिल होंगे।
मीटिंग में पंकज चौहान, जीएस बगडवाल, हयात सिंह नयाल, दौलत सिंह कुंजवाल, ललित मटियाली, हनीपफ, दुर्गा देवी, भगवती देवी, मधु देवी, मुन्ना, पूरण, गजेंद्र, कुंवर राम, नसीम, कुशी राम, प्रताप सिंह, चन्दन सिंह, दीवान राम, भीम राम, हरीश, गोकुल, चन्दन राम, राहुल, उमेद राम, अनिल, साहिल, किशन, मोहन, राजू आदि शामिल रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें